जींद में टला बड़ा हादसा: नेशनल हाइवे पर दो टैंकरों के बीच टक्कर, सड़क पर बहा 1000 लीटर पेट्रोल, चालक घायल

Accident in Jind
X
जींद में टला बड़ा हादसा।
Accident in Jind: हरियाणा के जींद में पेट्रोल से भरा टैंकर से दूसरे टैंकर से टकरा गया। इस हादसे में  टैंकर का चालक घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

Accident in Jind: जींद के पटियाला नेशनल हाईवे पर उचाना के पास बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पर पेट्रोल से भरा टैंकर से दूसरे टैंकर से टकरा गया। इस हादसे में पीछे चल रहे टैंकर का चालक घायल हो गया और टैंकर में पेट्रोल का रिसाव भी हाईवे पर हो गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद पेट्रोल रिसाव हो रहे टैंकर को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। वहीं, घायल टैंकर चालक को नाभा पंजाब के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि नाभा पंजाब के दो टैंकर पेट्रोल भरकर बीती रात दिल्ली से नाभा के लिए जा रहे थे।

चालक ने अचानक लगा दी ब्रेक

जानकारी के अनुसार, उचाना नए बस अड्डे के पास बनाई गई ब्रेकर को देखकर आगे चल रहे तेल टैंकर चालक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया। जिसके चलते उसके पीछे चल रहा दूसरा टैंकर पहले टैंकर से जा भिड़ा। इसके साथ पिछले टैंकर में पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। पुलिस ने पेट्रोल के रिसाव को देखते हुए कुछ समय के लिए हाईवे को वन वे कर दिया।

1000 लीटर पेट्रोल का हुआ रिसाव

इसके बाद रिसाव वाले तेल टैंकर को आबादी से दूर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया और रास्ते को भी चालू कर दिया गया। बताया जाता है कि टैंकर से लगभग 1000 लीटर पेट्रोल का रिसाव हुआ है। घायल हुए टैंकर चालक की पहचान नाभा पंजाब निवासी मेजर सिंह के रूप में हुई है, जिसे उसके साथी अपने साथ पंजाब ले गए हैं।

Also Read: सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में युवती की मौत, एक घायल

उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और रिसाव वाले टैंकर को आबादी से दूर सुरक्षित साधन पर खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story