हथियारों की नुमाइश करना पड़ा महंगा: 4 युवकों ने सोशल मीडिया पर डाले फोटो, पुलिस ने दर्ज किया केस 

Case registered for posting photo with weapons on social media.
X
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने पर केस दर्ज।  
जींद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया।

जींद: जिले में अलग-अलग स्थानों पर चार युवकों को सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना महंगा पड़ गया। युवकों ने हथियारों के साथ अपने सोशल अकाउंट पर अपनी फोटो अपलोड की हुई थी। सोशल मीडिया पर अपलोड की फोटों को देखकर संबंधित थाना पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में चारों युवकों की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर डाले थे फोटो

सीआइए स्टाफ को सूचना मिली कि युवक आदि राणा ने अपने सोशल अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की हुई है। पुलिस ने जब उसकी आईडी को खंगाला तो वह कुछ युवकों के साथ हथियारों की नुमाइश करता दिखाई दिया। वहीं गांव ढाकल निवासी गुरमीत के सोशल अकाउंट पर उसके हथियारों के साथ फोटो अपलोड मिले। अर्बन एस्टेट निवासी जयदीप के हथियारों के साथ फोटो उसके सोशल अकाउंट पर अपलोड मिले। वहीं गाव गतौली निवासी नवीन ने भी अपने सोशल अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की हुई थी।

फोटो डालकर दहशत फैलाने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ सोशल अकाउंट पर फोटो अपलोड कर अपने दोस्तों के साथ हथियारों को दिखाते हुए लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की है, जो अपराध को बढ़ावा देते हैं। जो युवक हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, उनके पास लाइसेंस भी नहीं है। संबंधित थाना पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story