Jail Break in Haryana: जींद जेल के अधिकारियों से मांगी सीढ़ी, फिर दीवार फांदकर कैदी हो गया फरार

Jind News: जींद कारागार से एक कैदी फरार होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदी पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि कैदी बिजली का काम जानता था। बीती रात अचानक से जेल की बिजली गुल हो गई थी। जिसके बाद कैदी बिजली ठीक करने के बहाने सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला। फिलहाल पुलिस कैदी को ढूंढने में जुटी है। इस घटना से एक बार फिर से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मुठभेड़ में पकड़ा गया था कैदी
जानकारी के अनुसार, पंजाब के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश तीन साल से जींद की कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी के रहने वाले राकेश और सोनू भी शामिल थे। मुठभेड़ में राकेश के घुटने में गोली लगी थी और सोनू के पैर में गोली लगी थी। दोनों घायल हो गए थे।
ढाई करोड़ की लूट में भी शामिल था कैदी
आरोपी राकेश पर उचाना के पास रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने के आरोप हैं। रोहतक में हुई ढाई करोड़ की लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने आई थी। रोहतक पुलिस पर राकेश ने फायरिंग कर दी थी और वहां से फरार हो गया था। इसके एक हेड कांस्टेबल संदीप को गोली भी लगी थी। पुलिस के अनुसार राकेश पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट के कई मामले दर्ज हैं। 2 जून की रात को जींद सीआइए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राकेश को गिरफ्तार कर जिला कारागार में भिजवा दिया था। तभी से राकेश जेल में बंद था।
बिजली ठीक करने के बहाने भागा
मंगलवार की रात को करीब आठ बजे जिला जेल की बिजली चली गई और अंधेरा हो गया। राकेश बिजली से संबंधित काम जानता था, इसलिए राकेश को बिजली फॉल्ट चेक करने के लिए कहा। राकेश सीढ़ी लगाकर बिजली फॉल्ट चेक करने लगा। मौका देखकर राकेश सीढ़ी से दीवार के ऊपर चढ़ गया और दूसरी तरफ कूद कर फरार हो गया। कैदी के भागने की बात सुनते ही जेल में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम कैदी को ढूंढने में लगी हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS