जींद में हत्या का खुलासा: बहन को भगाने से खफा भाई ने प्रेमी को उतारा था मौत के घाट, चद्दर में लिपटा मिला था शव 

The accused has been arrested in the murder case of a youth.
X
युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार। 
जींद में एक सप्ताह पहले चद्दर में बंद मिले शव मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को काबू कर लिया। बहन को भगा ले जाने से खफा भाई ने ही युवक की हत्या की थी।

जींद: गांव पाजू खुर्द मोड के निकट एक सप्ताह पहले चद्दर में बंद मिले शव की शिनाख्त के साथ ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुलझा लिया। युवती को भगाने से खफा भाई ने ईंट से वार कर बहन के प्रेमी की हत्या (Murder) की थी। फिर आरोपित ने बहन तथा मां के साथ मिलकर शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से चद्दर में बंद कर शव को गांव पाजू खुर्द के निकट फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहा मां बेटी को जेल भेज दिया। वहीं मुख्य आरोपित भाई को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया।

ईंट से वार करके की थी हत्या

गांव पाजूखुर्द मोड के निकट 21 नवंबर को चद्दर में बंद मिले शव की पहचान ऐंटा यूपी निवासी बनवारी लाल के रूप में हुई। उसकी हत्या मूलत: गांव सिगा गोयली बिजनौर यूपी हाल खानसर चौक के निकट झुग्गी डाल कर परिवार के साथ रह रहे अर्जुन ने ईंट मारकर की थी। इसके बाद शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से अपनी मां पेमल तथा बहन के साथ मिलकर गांव पाजूखुर्द के निकट फेंका गया था, जिसमें टाटाएस गाड़ी का प्रयोग किया गया। पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित अर्जुन, मां पेमल तथा बहन को गिरफ्तार कर लिया।

बहन को भगाने से खफा था भाई

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अर्जुन पहले समालखा में झुग्गी डाल कर परिवार समेत रहता था। उसके साथ मृतक बनवारी लाल भी रहता था। मृतक बनवारी आरोपित अर्जुन की बहन को भगाकर ले गया, जिसके बाद अर्जुन ने समालखा छोड़ कर सफीदों खानसर चौक के निकट अपनी झुग्गी डाल ली ओर मां व बहन के साथ रहने लगा। 20 नवंबर शाम को बनवारी लाल भगाई गई लड़की के साथ अर्जुन के पास झुग्गी में पहुंच गया। जिससे खफा अर्जुन ने रात को ईंटों से वार कर बनवारीलाल की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे खेत में डाल दिया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मुख्य आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story