जींद में मिस्त्री मार्केट ने किया चुनाव का बहिष्कार: कॉलोनी के होटल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, नहीं हो रही कार्रवाई 

Colony residents protesting with a banner calling for boycott of voting in the assembly elections.
X
विधानसभा चुनाव में मत के बहिष्कार का बैनर लगा कर धरना देते हुए कालोनीवासी। 
जींद में नरवाना रोड पर निजी होटल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए कॉलोनीवासियों ने विस चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया।

जींद: 10 महीने से पटियाला चौक नरवाना रोड पर निजी होटल को बंद करवाए जाने की मांग पर कोई कार्रवाई न होने के कारण नरवाना रोड की मिस्त्री मार्केट व कालोनीवासियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि होटल में अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। इस मामले में शिकायत दी जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में विधानसभा चुनाव में वोट न डालने की घोषणा करते हुए नोटिस लगाया गया है।

होटल में हो रही अनैतिक गतिविधियां

नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर के निकट जींद कल्याण सेवा समिति ने वीरवार को धरना दिया। अक्षय सहित अन्य समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि यहां पर होटल बनाया गया और इस होटल में अनैतिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं। समाधान शिविर से लेकर एसपी को शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुंदर नगर के लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराए पर देकर स्कूल, कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं। सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मसार होना पड़ रहा है। इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।

बच्चों पर पड़ रहा गलत असर

कॉलोनीवासियों ने बताया कि होटल में फैलाई जा रही अश्लीलता के कारण बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं को परेशानी हो रही है। इससे पहले भी कालोनी के लोगों ने मिलकर पटियाला चौक पुलिस चौकी, एसपी सुमित कुमार को शिकाय दी थी और कई दिन तक धरना दिया। 18 जून को समाधान शिविर में इस मामले की शिकायत दी गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव में मत का प्रयोग न करने का फैसला लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story