जींद में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या: जहर निगलने के कारण हुई मौत, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम 

File photo of the deceased Annu and her family members who arrived at the Civil Hospital to get the
X
मृतका अन्नू का फाइल फोटो व नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजन। 
जींद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगलने से मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।

जींद: गांव साहनपुर में दहेज की डिमांड से आहत महिला की जहर निगलने के कारण संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बेटी को जहर (Poison) देकर मारा गया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

संदिग्ध हालात में निगला जहर

गांव साहनपुर निवासी विनोद की पत्नी अन्नु ने संदिग्ध हालात में जहर निगल लिया। जहरीले पदार्थ के प्रभाव से अन्नु को उपचार के लिए सफीदों के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालात देख खानपुर पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया। निजी अस्पताल से खानपुर जाते समय अन्नु की रास्ते में मौत हो गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही सदर थाना सफीदों पुलिस तथा मृतका का मायका पक्ष मौके पर पहुंचा और अन्नु को दहेज के लिए मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी।

दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित

मृतका के पिता समालखा निवासी रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी 2018 में विनोद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुरालजन दहेज की डिमांड कर रहे थे, जिसके चलते आरोपित उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। अब उसकी बेटी पर दबाव देकर बाइक के लिए 50 हजार रुपए मंगवाए जा रहे थे। रामफल ने आरोप लगाया कि ससुरालजनों ने उसकी बेटी को जहर देकर मारा है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने रामफल की शिकायत पर पति विनोद, ससुर पिरथी, सास सुनहरी के खिलाफ दहेज हत्या (Dowry Killing) का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतका के शव का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story