गैंगस्टर के खिलाफ महंत को डबल लेयर सिक्योरिटी : पुलिस के साथ 5 गांव के 5-5 युवा सुरक्षा में तैनात होंगे, जानें क्यों पड़ी जरूरत?

Speaker expressing his views in the Panchayat held at Kharkaramji temple in Jind.
X
जींद के खरकरामजी मंदिर में हुई पंचायत में विचार रखते वक्ता।
जींद जिले के गांव खरकरामजी स्थित निराकार ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास को धमकी देकर लाखों रुपये की चौथ मांगने का मामला गरमाया हुआ है।

गैंगस्टर के खिलाफ महंत को डबल लेयर सिक्योरिटी : जींद जिले के गांव खरकरामजी स्थित निराकार ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास को धमकी देकर लाखों रुपये की चौथ मांगने का मामला गरमाया हुआ है। इसे लेकर बुधवार को पूर्व सरपंच बराह कलां राजाराम की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत ने महंत की सुरक्षा में युवाओं की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया। जो मंदिर के महंत को पुलिस के साथ सुरक्षा देंगे। पंचायत में साफ कहा कि वे मंदिर के महंत के साथ है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस पर भी दबाव बनाया जाएगा।

सचिन बिटाना ने 20 लाख रुपये चौथ मांगी थी

पंचायत में महंत सुखबीर दास ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले बिटाना निवासी सचिन अपने लगभग डेढ़ दर्जन साथियों सहित निराकार मंदिर में आया था और रुपयों की सख्त जरूरत बताते हुए 20 लाख रुपये देने की मांग की थी। इस पर उसने रुपये न होने की बात कही थी। गत 13 मार्च को सचिन बिटाना ने उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की और न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है और पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवा दी गई है। अधिकारी अपडेट लेते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में गन कल्चर सॉन्ग विवाद : क्या गायक मासूम शर्मा हरियाणा छोड़कर विदेश जाएंगे? विवाद पर कही बड़ी बात

पंचायत ने कहा-सारा समाज महंत के साथ

गांव ईक्कस के पूर्व सरपंच व ढुल खाप प्रधान हरपाल ढुल ने कहा कि महंत को घबराने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालु तथा पंचायत महंत के साथ खड़ी हुई है। जितनी साध संगत डेरे से जुड़ी हुई है, सभी तन-मन-धन से महंत के साथ है। हरियाणा रोडवेज के पूर्व प्रधान आजाद मलिक ने कहा कि मंदिर से सभी लोग आत्मा के साथ जुड़े हुए हैं। धमकी मंदिर के महंत को नहीं बल्कि हर अमन-चैन वाले व्यक्ति को दी गई है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धमकी देने वाले बदमाश की जल्द गिरफ्तारी हो, इसके लिए वह प्रशासन पर दबाव बनाएंगे। सिंधवीखेड़ा निवासी सुखबीर कटारिया ने कहा कि महंत को धमकी देने से घिनौना अपराध और क्या हो सकता है। जो हमारे संत महात्मा को ललकार रहा है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

इन पांच गांवों के युवा देंगे सुरक्षा

पंचायत में तय किया गया कि मंदिर के इर्द- गिर्द के पांचों गांवों खरकरामजी, बराह खुर्द, बराह कलां, सिंधवीखेड़ा और सुंदरपुर से पांच-पांच नौजवान लड़कों की यहां पर ड्यूटी लगाई जाएगी। जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होता, महंत सुखबीर दास को किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। गांव चाबरी के पूर्व सरपंच कृष्ण ने कहा कि निराकार मंदिर से हमारी बहुत गहरी आस्था है। यह धमकी केवल महंत को नहीं है बल्कि मंदिर से जुड़ी संगत तथा आसपास के ग्रामीणों को दी गई है। अगर उनके पास आधी रात को भी महंत सुखबीर दास का संदेश आएगा तो वे मंदिर में हाजिर मिलेंगे। पंचायत में मुख्य रूप से राजवीर कटारिया सिंधवीखेड़ा, राजा पूर्व सरपंच बराहकलां, पाला बराहखुर्द, हरपाल ईक्कस ढुल खाप प्रधान, सुरेश ढांडा, अजमेर ढांडा, रामकेश गोयत खरकरामजी, सुमेर चाबरी, राजवीर पहलवान, सतबीर चाबरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन रहेगा जारी: केंद्र सरकार की 7वीं बैठक भी रही बेनतीजा, मंत्री शिवराज चौहान बोले- 4 मई को फिर से होगी चर्चा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story