जींद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या: जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम, भतीजे पर भी किए फायर

Jind Murder Case
X
जींद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या।
Jind Murder Case: जींद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Jind Murder Case: जींद में जमीन विवाद को लेकर सफीदों रोड पर बीती रात दो भाइयों की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों भाइयों का जमीनी विवाद में चल रहा था झगड़ा

मृतकों की पहचान जींद के निर्जन गांव के रहने वाले 45 साल के सतीश और 50 साल के दिलबाग के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का कुछ लोगों के साथ सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी के गोदाम के निकट ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इस रंजिश के चलते सतीश और दिलबाग का दूसरे पक्ष के लोगों के साथ झगड़ा भी किया। लेकिन इसके बावजूद भी मामला ठंडा नहीं हुआ रात करीब 2 बजे गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए दोनों पर फायरिंग कर दी। दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर सतीश का बेटा मोहित बाहर आ गया।

भतीजे पर भी की फायरिंग

आरोपी ने मोहित पर भी फायरिंग की, लेकिन वह बच गया। इसके वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मोहित अपने पिता और चाचा को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में की सूचना मिलते ही सीआइए, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

मोहित ने पुलिस को क्या बताया ?

मोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गांव के रहने वाले सुरेश और उसके बेटे मोहित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर कोर्ट में भी केस चल रहा है। मोहित ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रशासन को भई शिकायत दी गई थी। इसके बावजूद आरोपियों ने जबरन 3 बार वह दीवार गिरा दी। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। मोहित का कहना है कि आरोपी हथियार दिखाकर हमें परेशान कर रहे थे। हत्या करने वालों में सुरेश, उसका बेटा मोहित और 5-6 आदमी और थे।

Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, आरोपियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

परिजन ने शव लेने से इनकार किया

सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया मृतक सतीश के बेटे मोहित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम में लगातार छापेमारी कर रही हैं। दूसरी तरफ मृतकों के परिजन का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब वह शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Also Read: सोनीपत में दो मजदूरों की मौत, सीवर की सफाई करते समय हादसा, परिजन बोले- नहीं दिए गए सुरक्षा उपकरण

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story