Jind Underpass Collapsed: जींद में निर्माणाधीन 20 करोड़ का अंडरपास धंसा, 20 से ज्यादा लोग कैद, डीजीएम ने बारिश को बताया जिम्मेदार

Jind Underpass
X
जींद में अंडरपास धंसने से लोगों में दहशत।
Jind Underpass: जींद में 20 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा अंडरपास धंस गया। जिसकी वजह से लोगों के घरों में दरार आ गई है। मामले की जांच के चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है।

Jind Underpass: जींद में मिनी बाईपास पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन की क्रॉसिंग के लिए बनाए जा रहे अंडरपास अचानक से धंस गया है। जिसकी वजह से अंडरपास के साइड में बने मकानों के आगे से मिट्टी खिसक गई। जिसकी वजह से 20 फीट गहरी खाई बन गई है। मिट्टी खिसकने की वजह से तीन घरों में 20 से ज्यादा लोग घर के अंदर ही कैद हो गए। अंडरपास गिरने से कई मकानों में दरार भी आ गई है। लोगों ने अपने घरों में पशु भी बांधे हुए हैं। उन्हें भी अब बाहर निकालना मुश्किल हो गया है।

घटिया मटीरियल का इस्तेमाल किया गया

इस मामले को लेकर मकान मालिक जोरा सिंह, जोगीराम और राममेहर का कहना है कि ठेकेदार ने यहां पर जो नाला बनाया था, उसमें घटिया मटीरियल का इस्तेमाल किया गया था। जिसकी वजह से नाला धंस गया और मिट्टी खिसक गई। मिट्टी धंसने से स्थानीय लोग काफी डर गए। लोगों ने घर गिरने के खतरे को ध्यान में रखते हुए पड़ोसियों से भी मदद मांगी। पड़ोसियों ने सीढ़ी के माध्यम से घरों में कैद लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पशु मकान के अंदर ही फंसे रहे। मकान में दरार आने के कारण लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है।

इसे लेकर HSRDC के डीजीएम शशांक कुमार का कहना है कि वीरवार की रात को बारिश हुई थी। बारिश के कारण ही अंडरपास की जमीन खिसक गई है। मौके पर मजदूरों द्वारा मकानों के आगे से मिट्टी भरवाई जा रही है। शशांक कुमार ने बताया कि अंडरपास के दोनों तरफ मकानों की दूरी काफी कम है। इस बची हुई जगह में नाला और सर्विस रोड बनाया जाएगा।

Also Read: दिल्ली-अंबाला रेल कॉरिडोर बनेगा फोर लेन, 32 स्टेशनों का भी होगा विकास, जानिए पूरा प्लान

चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम को बुलाया गया

इस मामले की जांच के लिए आज 23 फरवरी रविवार को चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये अंडरपास हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (HSRDC) की ओर से करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। मामले के बारे में पता लगते ही समाजसेवी डॉक्टर राजकुमार गोयल ने इस मामले में डीसी मोहम्मद इमरान रजा से संज्ञान लेने की मांग की है। उनका कहना है कि मकान गिरने का खतरा है। घटनास्थल का निरीक्षण करना जरुरी है। वहीं डीसी मोहम्मद इमरान राज ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

Also Read: खाटू श्याम मेला, भगदड़ से बचने के लिए 10 जोड़ी रेल में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त डिब्बे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story