कंटेनर की सफाई करने उतरे युवक की मौत: सोनीपत में कैमिकल खाली कर सर्विस स्टेशन पर हुआ हादसा, गैस के कारण तोड़ा दम

A young man cleaning containers died in Jind.
X
जींद में कंटेनर की सफाई करने वाले युवक की मौत।    
जींद में कैमिकल खाली कर सर्विस स्टेशन पर पहुंचे कंटेनर के अंदर की सफाई करने उतरे युवक की गैस के कारण मौत हो गई।

जींद: गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर बंद बॉडी कंटेनर की सफाई कर रहे चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में कैमिकल से गैस बनने के कारण हादसा हुआ है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया।

सर्विस स्टेशन पर कंटेनर की कर रहा था सफाई

गांव फतेहपुर जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी ओमवीर वीरवार को बंद बॉडी कंटेनर को लेकर सोनीपत से टोहाना जा रहा था। गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर वह कंटेनर की सफाई करवाने रूक गया। सर्विस स्टेशन संचालक को बॉडी के अंदर जाकर टैंक सफाई के लिए कहा तो उसने बॉडी के अंदर जाने से मना कर दिया। ऐसे में ओमवीर अंदर जाकर सफाई करने लगा। काफी देर तक बाहर न आने पर सर्विस स्टेशन वाले को संदेह हुआ। जब उसने अंदर झांक कर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। उसने आसपास के लोगों को बुलाकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

कैमिकल खाली करके लाया था कंटेनर

घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान सामने आया कि कंटेनर चालक ओमवीर कैमिकल को सोनीपत खाली करके आया था। कुछ अंश कैमिकल के कंटेनर में रह गए थे। जब वह सफाई के लिए कंटेनर के अंदर गया तो उसमें गैस बन गई, जिसके चलते चालक ओमवीर की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story