जींद में व्यक्ति पर जानलेवा हमला: पहले खटखटाया दरवाजा, फिर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, पीजीआई रेफर

A case has been registered for attempted murder of a person.
X
व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज। 
जींद में आरोपी ने एक व्यक्ति के घर का दरवाजा खुलवाकर, उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

जींद: गांव लुदाना में बीती रात अज्ञात आरोपी ने पहले घर का दरवाजा खटखटाया। जब घर का मालिक दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसमें व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने झुलसे व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आग लगाकर जान से मारने का प्रयास करने को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

आरोपी ने खटखटाया था दरवाजा

गांव लुदाना निवासी चांदराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर रात वह दूसरे कमरे में चार्जिंग पर लगे फोन को लेने गया था। उसी दौरान किसी ने घर का दरवाजा खटखटा दिया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर वह बाहर निकला और जब उसने दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल की बोतल उडेल दी। जब वह अंदर की तरफ भागने लगा तो आरोपी ने माचिस की जलती तीली उस पर फेंक दी, जिससे उसके शरीर पर आग लग गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया।

घायल को पीजीआई किया रेफर

पीड़ित चांदराम ने बताया कि जब आरोपी ने उसे आग लगाई तो उसका शोर सुनकर उसकी पत्नी व पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। परिजनों द्वारा घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने चांद राम की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story