जींद के युवक से साइबर फ्रॉड: अश्लील वीडियो बनाकर दिया वारदात को अंजाम, आत्महत्या को विवश हुआ पीड़ित  

Case registered in cyber fraud case.
X
साइबर फ्रॉड मामले में केस दर्ज।    
जींद में एक युवक को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपी ने युवक की अश्लील वीडियो बनाकर रुपए ऐंठे और फोन हैक कर वीडियो को वायरल कर दिया।

जींद: जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में एक युवक को ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपी ने युवक की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दी। साथ ही पीड़ित से 35 हजार रुपए भी ठग लिए। युवक शर्म के मारे आत्महत्या करने को विवश हो गया। पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

व्हाट्सएप पर आया था लिंक

पौली गांव निवासी युवक साहिल ने बताया कि अज्ञात नंबर से उसके व्हाट्सअप पर एक लिंक आया। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसकी अश्लील वीडियो चल पड़ी। फिर उसी नंबर से व्हाट्सअप पर वीडियो (Video) को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। पीड़ित ने अपने दोस्तों व अपने पिता से रुपए मांगे और आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर डाल दिए। इसके बावजूद आरोपी ने उसके मोबाइल को हैक कर व्हाट्सएप के सभी ग्रुपों में वीडियो को डाल दिया, जिससे उसकी काफी बदनामी हुई।

आत्महत्या को मजबूर हो गया था पीड़ित

पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों और पिता से रुपए मांगे तो कुछ दोस्तों ने पैसे दे दिए, लेकिन उनके पास भी रुपए नहीं होने पर उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। युवक को चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। पीड़ित साहिल आत्महत्या (Suicide) करने के लिए मजबूर हो गया तो साहिल ने अपने पिता को आपबीती बताई। दोनों ने जींद में साइबर क्राइम थाना में मामले की शिकायत दी। साइबर क्राइम पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story