जींद में युवक को ब्लैकमेल करने का मामला: अश्लील वीडिया वायरल करने की धमकी देकर हड़पे 90 हजार 

A case has been registered in the fraud case involving a youth.
X
युवक से धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज।  
जींद में एक युवक को वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने 90 हजार 600 रुपए हड़प लिए।

जींद: क्षेत्र में एक युवक को वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने 90 हजार 600 रुपए हड़प लिए। पीड़ित युवक ने आरोपियों की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों की खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें काबू कर इस प्रकार के अन्य मामलों को भी सुलझाया जा सके।

फेसबुक के माध्यम से आई वीडियो कॉल

गांव जुलानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि गत 14 दिसंबर 2023 को उसे फेसबुक के माध्यम से एक वीडियो कॉल आई। फेसबुक पर आई वीडियो कॉल कुछ देर बाद अपने आप कट गई। फिर 21 दिसंबर 2023 को उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को यू-ट्यूब का अधिकारी बताया और कहा कि उनके पास उसकी एक अश्लील वीडियो है, जिसे वह वायरल करने वाले हैं। अगर ऐसा करने से बचना चाहता है तो 17 हजार 500 रुपए भेजो। उसने रुपए देने से मना कर दिया।

पुलिस अधिकारी बनकर ठगों ने किया फोन

पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद एक अन्य नंबर से फोन आया। उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उसके पास उसकी एक अश्लील वीडियो है। इसमें सजा होगी, अगर सजा से बचना चाहते हो तो 17 हजार 500 रुपए भेज दो। वह वीडियो डिलीट करवा देगा। उन्होंने मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा, जो उसने ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपितों की डिमांड बढ़ती चली गई और उससे 90 हजार 600 रुपए हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story