जींद में आर्यन हत्याकांड: मास्टरमाइंड राहुल गिरफ्तार, तेजधार हथियारों से वार कर दिया था वारदात को अंजाम

The main accused of murder is in police custody.
X
पुलिस गिरफ्त में हत्या करने का मुख्य आरोपी। 
जींद में आर्यन की हत्या करने के मामले में मास्टरमाइंड राहुल को सीआईए ने काबू कर लिया। आरोपी ने रंजिशन तेजधार हथियारों से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा था।

जींद: आर्यन हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को सीआईए स्टाफ नरवाना ने काबू कर लिया। हत्याकांड मंल पकड़े गए आरोपित की पहचान उझाना निवासी राहुल के तौर पर हुई। आरोपित से हत्या (Murder) में प्रयोग किए हथियारों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने तेजधार हथियारों से वार कर आर्यन को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।

रंजिशन आर्यन को उतारा था मौत के घाट

21 सितंबर को नरवाना में ढाकल, बेलरखां और उझाना गांव के युवकों में पुरानी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें एक पक्ष के उझाना निवासी अमन, अजय उर्फ भूरिया, राहुल और बेलरखां निवासी अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला ने तेजधार हथियारों से दूसरे पक्ष के आर्यन, जसमेर व मनदीप पर जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में आर्यन को गंभीर चोट लगी थी। बाद में आर्यन की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित की गई। टीम ने 25 अक्टूबर को हत्या में शामिल नाबालिग सहित तीन आरोपितों को काबू किया।

आरोपी अमरीक ने की थी आर्यन की रेकी

हत्याकांड में पकड़े गए आरोपितों ने रिमांड के दौरान कबूला था कि हत्या से पहले उझाना निवासी अमरीक ने आर्यन की रेकी की थी। सीआईए (CIA) टीम ने 27 अक्टूबर के दिन अमरीक को काबू कर लिया। इसके बाद 28 अक्टूबर को आरोपित मोहित काला को गिरफ्तार किया। आर्यन की हत्या के समय रेकी करने में शामिल आरोपित सुमित कुमार जो हत्या के बाद से फरार चल रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त से लगातार बाहर चल रहा था।

इन क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी

सीआईए ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, मेवात, हरिद्वार, (Kurukshetra) कुरुक्षेत्र, हिसार, जींद व टोहाना में लगातार छापेमारी की, लेकिन आरोपी एक ठिकाने पर ज्यादा दिन नहीं रुकता था। अब सीआईए टीम को सूचना मिली कि आरोपित राहुल चंडीगढ़ में छुपा हुआ है। आरोपी अपने किसी परिचित के पास नरवाना एरिया में आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरंत ट्रैप लगाया और आरोपित को काबू कर लिया। पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ में उससे हत्या में प्रयोग किए हथियारों की बरामदगी की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story