Murder in Jind: जींद में दो युवकों को गोलियों से भूना, एक की मौत, पुलिस ने जताई गैंगवार की आशंका

जींद में गोली मारकर युवक की हत्या।
Murder in Jind: जींद से दो युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमलवार बाइक पर सवार थे। बदमाशों ने दोनों युवकों पर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई हैं। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहतक जाते समय हमला
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण के रहने वाले रिषी लोहान के रूप में हुई जबकि, घायल युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है बीती देर रात करीब 9 बजे दोनों बाइक सवार होकर जींद से रोहतक की ओर जा रहे थे। जब दोनों जुलाना से आगे निकल कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे, इसी दौरान उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
दो बाइकों पर सवार थे बदमाश
ऐसा कहा जा रहा है कि 2 बाइकों पर 4 बदमाश आए थे। गोलियां लगने के बाद रिषी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं मनीष बाइक समेत मौके से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन आरोपियों ने मनीष पर भी फायरिंग कर दी। मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायल मनीष को रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मृतक पर दर्ज हैं 10 से ज्यादा केस
पुलिस का कहना है कि हमले में 8 से 10 गोलियां रिषी को लगी हैं। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि रिषी लोहान पर हत्या, फिरौती, धमकी देने, आर्म्स एक्ट के 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इस हमले को गैंगवॉर से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, हमले में घायल दूसरा युवक मनीष का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मनीष कबड्डी प्लेयर है।
पुलिस जांच में जुटी
जुलाना थाने के SHO रविंद्र कुमार का कहना है कि गोली मारकर युवक की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है, बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
