Multipurpose Building: जींद में 100 करोड़ की लागत से बनेगी मल्टीपर्पज बिल्डिंग, सड़कें भी होंगी चकाचक

Jind News
X

जींद में बनेगी मल्टीपर्पज बिल्डिंग। 

Multipurpose Building: जींद में मल्टीपर्पज बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसे लेकर डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने जानकारी दी है।

Multipurpose Building: जींद शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का फैसला लिया गया है। शहर में गुरूद्वारा के पास गुल्ला जोहड़ी में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपर्पज बिल्डिंग बनाई जाएगी। इस बिल्डिंग के एक ही छत के नीचे कई प्रतिष्ठान खोलने का फैसला लिया गया है। योजना के तहत पालिका बाजार को भी स्मार्ट बाजार में विकसित किया जाएगा। इस पर करीब 2 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं की जानकारी डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने बीते दिन रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक में दी है।

इन सेक्टर में बनेगी सड़कें

रेस्ट हाउस में डिप्टी स्पीकर ने बताया कि शहर के सेक्टर 7, 8 और 9 में करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को सुधार जाएगा। इसके अलावा दामलवाला गांव में भी स्मार्ट बस क्यू शेल्टर बनाने का फैसला लिया गया है। इन सभी योजनाओं का एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। जल्द इन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा। कृष्ण मिढ्ढा ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कामों को लेकर समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि जितने भी काम अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए।

कृष्ण मिढ्ढा ने अधिकारियों से यह भी कहा कि बारिश के मौसम के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त करने का आदेश दिया गया है। सफीदों गेट से परशुराम चौक तक सड़क को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग 29 सड़कें बनाने के लिए की जा रही विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की है।

बैठक में कौन से अधिकारी हुए शामिल ?

कृष्ण मिढ्ढा ने अपोलो रोड पर नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर पार्क और हेल्थ सेंटर बनाने के लिए विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे योग्य परिवारों के मकानों की प्रगति की समीक्षा की गई है। इसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत 341 योग्य परिवारों की पहचान की गई है।

इनमें से 325 लोगों के बैंक खातों में पहली किस्त जारी की जा चुकी है। कृष्ण मिढ्ढा के साथ बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जिला परिषद सीईओ अनिल दून, डीएमसी सुरेंद्र दूहन, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story