Jind murder mystery: 42 दिन से लापता जींद के युवक का रोहतक में मिला कंकाल, अवैध संबंधों के शक में हत्या

sumit murder case jind
X

जींद के युवक सुमित के शव को लेने आई पुलिस आरोपी से निशानदेही करवाते हुए। 

हरियाणा के जींद में परिजन 42 दिन से जिस युवक को ढूंढ रहे थे, उसका कंकाल रोहतक में मिला। जुलाना विधायक विनेश फौगाट की इस युवक की तलाश के लिए पुलिस से बहस हुई थी। जांच में वजह अवैध संबंधों का शक निकला।

Jind murder mystery : हरियाणा के जींद जिले से 42 दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए युवक का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस उस युवक को जिंदा तो बरामद नहीं कर पाई, लेकिन उसका कंकाल जींद-रोहतक की सीमा पर झाड़ियों से बरामद किया है। मृतक की पहचान जुलाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी 25 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि सुमित की गला दबाकर हत्या की गई थी। जुलाना विधायक विनेश फौगाट इसी युवक को ढूंढने के लिए पुलिस को बोल रही थी, तब उनका एसएचओ से विवाद हो गया था।

14 अगस्त से था लापता

पुलिस के मुताबिक, सुमित 14 अगस्त की रात अपने घर से निकला था और इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पत्नी मुकेश ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट जुलाना थाने में दर्ज करवाई थी। कई दिनों तक कोई सुराग न मिलने पर पीड़िता कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट के पास शिकायत लेकर पहुंची। इस दौरान विधायक और थाना प्रभारी रविंद्र के बीच तीखी बहस भी हुई थी।

कॉल डिटेल से खुला राज

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉल डिटेल खंगालनी शुरू की। जांच में सामने आया कि रोहतक जिले का समर गोपालपुर गांव निवासी मोनू इस केस में शामिल है। पुलिस ने मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की पूरी कहानी भी सामने रख दी।

अवैध संबंधों पर पड़ा शक

आरोपी मोनू ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी भाभी और सुमित के बीच नाजायज संबंध हैं। इसी शक ने उसकी जिंदगी को क्रूर रास्ते पर धकेल दिया। 14 अगस्त को उसने योजना के तहत सुमित को PGIMS रोहतक से बाइक पर अपने साथ लिया। समर गोपालपुर में उसने उसे शराब पिलाई और नशे की हालत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को गांव के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

शव बरामदगी से परिवार में मचा कोहराम

गुरुवार को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और झाड़ियों से कंकाल बरामद किया। वहीं मृतक का बैग और कपड़े भी उसी जगह मिले। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान मुश्किल हो रही थी। जब यह खबर मृतक के गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।

आरोपी पर पहले भी दर्ज है हत्या का मामला

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोनू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। अब इस नए केस में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story