जींद में अपराध बेलगाम: महिला डॉक्टर को फोन पर धमकी, 20 लाख फिरौती दो नहीं तो गोली मार दूंगा

extortion call lady doctor jind
X

जींद की डॉ. मोनिका से मांगी गई 20 लाख रुपये की फिरौती। 

हरियाणा के जींद में एक महिला डॉक्टर को बदमाश ने फोन कर फिरौती मांगी। अज्ञात शख्स ने कहा कि 20 लाख दो नहीं तो गोली मार दूंगा।

जींद में अपराध बेलगाम : हरियाणा के जींद जिले में एक निजी अस्पताल की संचालिका व वरिष्ठ महिला डॉक्टर को अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने डॉक्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इस धमकी के बाद डॉक्टर ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिछले साल ही शुरू किया था अस्पताल

डॉ. मोनिका पूनिया ने बताया कि वह सेक्टर 7-8 के डिवाइडिंग रोड पर मुस्कान अस्पताल नाम से निजी अस्पताल चलाती हैं। वह पहले जींद के सिविल अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत थीं। 2024 में उन्होंने यह अस्पताल शुरू किया था। उनका कहना है कि 7 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी, जिसमें सामने वाले ने वॉट्सऐप मैसेज चेक करने के लिए कहा।

पहले व्हाट्सएप मैसेज, फिर कॉल

पहले कॉल के कुछ ही समय बाद दोबारा कॉल आई और इस बार फोन करने वाले ने सीधे धमकी भरे लहजे में कहा कि 20 लाख रुपए दे दो, नहीं तो गोली मार दूंगा। डॉ. मोनिका ने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है तो फोन कट गया। डॉ. मोनिका ने तुरंत अपने पति से इस बारे में बातचीत की। डॉ. मोनिका के पति डॉ. रघुवीर पूनिया सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने तुरंत परिवार सहित जींद के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी।

कई लोगों को भी कॉल करने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक यह मामला केवल डॉ. मोनिका तक सीमित नहीं है। संदिग्ध नंबर से शहर के अन्य लोगों को भी इसी तरह की फिरौती भरी कॉल्स आने की चर्चा है, हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस की जांच में जुटी टीमें

सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि मोबाइल नंबर की तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। यह भी देखा जा रहा है कि यह मामला किसी जान-पहचान या किसी अन्य विवाद से तो जुड़ा नहीं है। वहीं, इस घटना को लेकर जींदवासियों में रोष है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story