Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने जींद से हल्द्वानी के लिए बस का किराया घटाया, जानें क्यों लिया फैसला ?

Haryana Roadways
X

हरियाणा में जींद से हल्द्वानी के लिए बस का किराया घटा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jind to Haldwani Bus: हरियाणा रोडवेज ने जींद से हल्द्वानी के लिए बस का किराया घटा दिया है। इसे लेकर जींद बस अड्डे के DI जसमेर खटकड़ ने जानकारी दी है।

Jind to Haldwani Bus: हरियाणा रोडवेज ने जींद से हल्द्वानी के लिए बस का किराया कम कर दिया है। यात्रियों को पहले जींद से हल्द्वानी तक सफर करने के लिए 766 रुपये किराया देना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों को हल्द्वानी के लिए 766 के बजाय 594 रूपये चुकाने होंगे।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों पहाड़ों में हुई भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से जींद से हल्द्वानी जाने वाली बस को बिजनौर की जगह हरिद्वार भेजा जा रहा था, ऐसे में लंबा रूट होने की वजह से जींद से हल्द्वानी के बीच 172 रूपये किराया बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब फिर से बस बिजनौर होकर अपने पहले वाले रूट से संचालित होगी, जिसकी वजह से अब किराया कम कर दिया गया है।

पहले क्यों बढ़ाया गया था किराया

दरअसल 1 महीने पहले यूपी के बिजनौर में बाढ़ की वजह से बस को हरिद्वार के लिए संचालित किया जा रहा था। बिजनौर होकर जींद से हल्द्वानी की दूरी करीब 434 किलोमीटर तय करनी पड़ती है, जिसका किराया 594 रुपये लगता है। दूसरी तरफ हरिद्वार होकर जाने पर बस को 521 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी, जिसकी वजह से यात्रियों को 766 रुपये किराया चुकाना होता था। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में लैडस्लाइड हो जाने की वजह से जींद से कटरा के लिए जाने वाली बस जालंधर तक जा रही थी, अब जम्मू तक बस का संचालन शुरू हो गया है।

DI जसमेर खटकड़ ने क्या कहा ?

जम्मू से कटरा तक जाने के लिए दूरी करीब 50 किलोमीटर है। ऐसे में संभावना है कि जींद से कटरा के लिए बस का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि जींद से हल्द्वानी के लिए बस सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर संचालित होती है। वहीं जींद से कटरा के लिए बस सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर बस चलती है, जो नरवाना, संगरूर व लुधियाना होते हुए करीब 13 घंटे में शाम तक कटरा पहुंच जाती है।

जींद बस अड्डे के DI जसमेर खटकड़ के मुताबिक, 'पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जलभराव के कारण हल्द्वानी जाने वाली बस को वाया हरिद्वार चलाया जा रहा था। अब स्थिति सामान्य है तो बस को अपने निर्धारित रूट से भेजा जा रहा है।'


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story