Liquor Contractor Murder Case: जींद में शराब ठेकेदार मर्डर केस में आया नया मोड़, रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

जींद में शराब ठेकेदार मर्डर केस में आया नया मोड़, रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी
X

जींद में शराब ठेकेदार मर्डर की जिम्मेदारी रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली।

Liquor Contractor Murder Case: जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Liquor Contractor Murder Case: जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। खरकरामजी गांव के रहने वाले ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली है। रोहित गोदारा की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस बारे में बताया है। पोस्ट के जरिये रोहित गोदारा ने कहा है कि वीरेंद्र उर्फ बिंद्र के मर्डर की पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं।

पोस्ट में क्या कहा गया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट के माध्यम से रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने कहा गया है कि, ये (मृतक वीरेंद्र) हमारे दुश्मनों को फाइनेंशियल सपोर्ट कर रहा था। इसको हमारे भाई रोहित राणा ने अपने हाथों से मारा है। ये हमारे भाई दीपेंद्र राठी, जो जेल में बैठा है, उसका खास दुश्मन था। इसने अभी जेल में दीपेंद्र के साथी भाई विनित पर और रोहित राणा पर बाहर हमला करवाया था। विनित अभी अस्पताल में भर्ती है।

पोस्ट के माध्यम से दी धमकी
रोहित गोदारा ने आगे लिखा, ये (मृतक) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर हमारे भाइयों का नुकसान कर रहा था। दुश्मन था, इसलिए वारदात को हमने अंजाम दे दिया। अभी भी जो भी हमारी खिलाफत में लगे हैं, समय रहते सुधर जाओ, नहीं तो फिर अपनी अर्थी अपनी घर की चोखट पर तैयार रखना, कभी भी उठ सकती है। साथ ही पोस्ट के साथ बदमाशों ने 20 सेकेंड की क्लिप भी डाली गई है, जिसमें तीन लोग वीरेंद्र पर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ में दीपेंद्र राठी, रोहित राणा, डेविड रामरा को टैग किया गया है।

8 लोगों को किया नामजद
पुलिस ने शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में 8 लोगों राकेश मिड्ढा नगूरां, जितेंद्र राठी, अजय नीलमा, कमला, कर्मपाल, सुमित, सोनू, अनिल को नामजद कर तीन दूसरे लोगों के खिलाफ तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी जितेंद्र राणा का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story