Jind Fire: जींद में 22 साल का युवक जिंदा जला, हुई मौत, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

haryana News Hindi
X

जींद में जिंदा जलकर युवक की मौत।

Jind Fire News: जींद में आग की चपेट में आने से 22 साल के युवक की मौत हो गई। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि पुलिस जांच कर रही है।

Jind Fire News: जींद में 22 साल का युवक जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पड़ोसी के मकान में अचानक शनिवार सुबह करीब 5 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। आग की चपेट में आने से युवक के अलावा घर में बंधी भैंस की भी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया।

वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं, जिसके बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मृतक की पहचान, 22 के साहिल के तौर पर हुई है। साहिल लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि जुलाना के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले दीपक के मकान में यह हादसा हुआ है। दीपक के मकान में तुडें के कमरे में आग लगने की सूचना पाकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, जिसमें दीपक के पड़ोस में रहने वाले साहिल समेत 6 युवक आग बुझाने में लग गए।

आग पर काबू पाने के लिए पड़ोस के युवक रवि, पंकज, दीपक, साहिल छत पर पहुंच गए और छत को उखाड़ने में लग गए। लेकिन कंडियां जलने की वजह से अचानक से छत नीचे गिर गई, जिसकी वजह से साहिल तूड़े में भड़की आग में जा गिरा और उसके ऊपर मलबा भी गिर गया।

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप

साहिल को जब तक बाहर निकाला गया, वह तब तक काफी झुलस चुका था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के चाचा ने बताया कि सूचना के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर फायर ब्रिगेड सही समय पर आ जाती, तो साहिल की जान बच सकती थी।

मृतक के परिजन का कहना है कि साहिल करीब 30 मिनट तक मलबे में दबा रहा। आसपास के लोगों ने साहिल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी

जुलाना के सब-फायर अधिकारी देवी प्रसन्न का कहना है कि सूचना के बाद 6 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी एरिया में पहुंच गईं थी, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में देर इसलिए हो गई, क्योंकि गली तंग थी और बिजली के तार भी नीचे लटक रहे थे, जिसकी वजह से देर हो गई।

पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस मामले में आगे का कार्रवाई में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story