Jind Police: जींद पुलिस की टीम पर हरिद्वार में फायरिंग, गोली लगने से SI घायल, AIIMS में भर्ती

Firing in Haridwar
X

जींद पुलिस पर हरिद्वार में फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jind Police: जींद पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने हरिद्वार में फायरिंग कर दी,जिसमें SI को गोली लग गई है। हमले के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।

Jind Police: जींद CIA पुलिस पर हरिद्वार में फायरिंग का मामला सामने आया है। इस हमले में SI को गोली लग गई है। घायल SI का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जींद पुलिस हरिद्वार में फरार चल रहे आरोपी सुनील कपूर को पकड़ने गई थी। उसी दौरान आरोपी सुनील ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें SI सुरेंद्र को गोली लग गई। फायरिंग के बाद आरोपी सुनील फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, सुनील जींद के पूर्व SP सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े दुष्प्रचार मामले में फरार चल रहा था। जिसके बाद से पुलिस सुनील की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील कपूर हरिद्वार में है, जिसके बाद टीम आरोपी को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंच गई।

SI सुरेंद्र ने आरोपी का किया पीछा
बताया जा रहा है किपुलिस आरोपी को बस अड्डे के आसपास ढूंढ रही थी, उस दौरान SI सुरेंद्र को सुनील दिख गया और SI ने सुनील का पीछा किया। लेकिन आरोपी सुनील ने SI पर गोली चला दी और SI सुरेंद्र घायल होकर मौके पर गिर गए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। इसे लेकर हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा फायरिंग की पुष्टि की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश अभी जारी है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरिद्वार SP ने क्या कहा ?
हरिद्वार SP पंकज गैरोला ने कहा कि, 'हरियाणा की जींद पुलिस यहां एक वांछित अपराधी का पीछा कर रही थी। अपराधी की लोकेशन बस स्टैंड के पास मिली। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो अपराधी ने सब-इंस्पेक्टर पर गोली चला दी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस सभी नाकों पर चेकिंग कर रही है। ज्वालापुर, हरिलोक, हर की पौड़ी, तुलसी चौक, सभी जगहों पर चेकिंग की जा रही है।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story