Suicide Case: जींद पुलिस टीम पर हरिद्वार में फायरिंग के आरोपी ने खुद को सिर में मारी गोली, मौत

Haryana News Hindi
X

SI पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने गोली मारकर की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jind Suicide Case: जींद के SI पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने सिर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jind Suicide Case: हरिद्वार में बीती देर रात शनिवार को जींद CIA पुलिस टीम पर आरोपी सुनील कपूर फायरिंग करके फरार हो गया था। हमले में सब- इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को गोली लग गई थी, जिसके बाद घायल SI को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। जिसके बाद पुलिस सुनील कपूर की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आज सुनील कपूर ने देहरादून में खुद को गोली मार ली और मौके पर उसकी मौत हो गई।

जींद के SP कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील कपूर गिरफ्तारी से बचने के लिए देहरादून में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सुनील ने SI पर 2 बार की फायरिंग
बता दें कि सुनील कपूर ने जींद के पूर्व SP के खिलाफ महिला कर्मचारियों के साथ यौन शोषण की एक मेल वायरल की थी, जिसके बाद पुलिस ने सुनील के खिलाफ IT एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस CIA टीम सुनील को ढूंढते हुए हरिद्वार पहुंच गई। पुलिस जब उसे बस स्टैंड के पास पकड़ने गई तो सुनील ने SI पर 2 गोलियां चला दी थी, जिसकी वजह से SI घायल हो गया था। फायरिंग के बाद SI को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया था।

पुलिस को देख घबराया आरोपी

पुलिस का कहना है कि जब वह आरोपी सुनील को पकड़ने उसके ठिकाने पर पहुंची, तो सुनील पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और हाथ में पिस्तौल लेकर खुद को सिर में गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है। इस मामले में देहरादून पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story