ITI में प्रवेश का पूरा कार्यक्रम जारी: जानें फीस, वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट की तारीखें, हिसार में सबसे अधिक आवेदन

जानें फीस, वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट की तारीखें, हिसार में सबसे अधिक आवेदन
X

जींद आईटीआई में हेल्प डेस्क पर पहुंचे विद्यार्थी।

शेड्यूल के अनुसार 3 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद 8 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा की जा सकेगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून है।

हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, 3 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने का मौका मिलेगा। इस बार हिसार की आईटीआई सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने वाली संस्था बनकर उभरी है, जबकि जींद की आईटीआई चौथे स्थान पर है। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड छात्रों की पहली पसंद बनी हुई है।

3 जुलाई को पहली लिस्ट

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने प्रदेश भर की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। 3 जुलाई को आईटीआई में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम इस पहली मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें आईटीआई में आकर अपने दस्तावेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद विद्यार्थी 8 जुलाई तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।

दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है और विद्यार्थी 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है। पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, यदि सीटें खाली रहती हैं, तो उनकी सूची 9 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद, 9 से 10 जुलाई तक विद्यार्थियों को पोर्टल पर अपने पसंद के ट्रेड में बदलाव करने का मौका मिलेगा।

दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट का कार्यक्रम

पहली मेरिट लिस्ट और ट्रेड में बदलाव के बाद, 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को 11, 12 और 14 जुलाई को आईटीआई में आकर फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। इन विद्यार्थियों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी यदि सीटें खाली रहती हैं, तो तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी। 16 जुलाई से 19 जुलाई तक विभाग द्वारा पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा, ताकि विद्यार्थी अपने ट्रेड में एक बार फिर बदलाव कर सकें या नए आवेदन कर सकें। इसके बाद, 22 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें 26 जुलाई तक आईटीआई में आकर दस्तावेजों की जांच करवानी होगी, और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई रहेगी।

जींद की 25 ITI में 5484 सीटें उपलब्ध

जींद जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए सीटों की कुल संख्या 5484 है। यह सीटें जिले भर की 25 राजकीय और निजी आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में उपलब्ध हैं। इनमें से नौ राजकीय आईटीआई में 2928 सीटें हैं, जबकि 16 निजी आईटीआई में 2556 सीटें शामिल हैं। जींद की राजकीय आईटीआई के निदेशक नरेश पहल ने बताया कि दाखिले को लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि यानी 27 जून तक अपने ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर लें।

आवेदन प्रक्रिया में हिसार ITI सबसे आगे, जींद चौथे नंबर पर

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जून से जारी है और अब तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश भर में आवेदनों के मामले में कुछ आईटीआई संस्थान आगे चल रहे हैं। हिसार की राजकीय आईटीआई 8060 आवेदनों के साथ पहले नंबर पर है, जो सबसे अधिक पसंद की जा रही है।

इसके बाद कैथल की राजकीय आईटीआई 7025 आवेदनों के साथ दूसरे स्थान पर है। यमुनानगर की राजकीय आईटीआई 6681 आवेदनों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, जींद की राजकीय आईटीआई, जो हमेशा से लोकप्रिय रही है, 6600 आवेदनों के साथ चौथे नंबर पर है। इसके अलावा, भिवानी की राजकीय आईटीआई 5980 आवेदनों के साथ पांचवें नंबर पर है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रदेश भर में आईटीआई की शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है।

इलेक्ट्रीशियन पहली पसंद, कोपा और वायरमैन भी लोकप्रिय

इस बार आईटीआई दाखिले में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड छात्रों की पहली पसंद बनकर उभरा है। इस ट्रेड में कुल 46443 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। इलेक्ट्रीशियन के बाद, कंप्यूटर ऑपरेटर (कोपा) दूसरे नंबर पर है, जिसमें 25719 आवेदन आए हैं। तीसरे नंबर पर वायरमैन ट्रेड है, जिसमें 12282 विद्यार्थी रुचि दिखा रहे हैं।

इसके अलावा, फिटर ट्रेड में 11823 आवेदन और आरएसी (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग) ट्रेड में 5820 आवेदन किए गए हैं। इन कुल आवेदनों में 46225 लड़के और 9126 लड़कियां शामिल हैं, जो दर्शाता है कि तकनीकी शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी भी बढ़ रही है। यह रुझान बताता है कि विद्यार्थी ऐसे ट्रेड को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिनमें रोजगार के अवसर अधिक हैं और औद्योगिक क्षेत्र में इनकी मांग लगातार बनी हुई है। यह शेड्यूल और रुझान हरियाणा में तकनीकी शिक्षा के बढ़ते महत्व और विद्यार्थियों के बीच आईटीआई पाठ्यक्रमों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। विद्यार्थी अब पारंपरिक कोर्सों के बजाय कौशल-आधारित शिक्षा की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं, जो उन्हें सीधे रोजगार के अवसर प्रदान करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story