HTET 2024: परीक्षा केंद्र बदले, एडमिट कार्ड दोबारा करने होंगे डाउनलोड

htet 2025
X

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारी एचटेट परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए।

हरियाणा में 30 व 31 जुलाई को HTET 2024 की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र बदले गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के महत्वपूर्ण निर्देश जारी हुए हैं।

HTET 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा HTET 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को राज्यभर में आयोजित की जाएगी। इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है, जिससे सैकड़ों अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र दोबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

जींद जिले में बदला गया परीक्षा केंद्र

HBSE ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया है कि जींद जिले के गांव मनोहरपुर में स्थित परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। पहले जहां परीक्षार्थियों को गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में परीक्षा देनी थी, अब उस स्थान पर परीक्षा का आयोजन स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा। बोर्ड सचिव ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से दोबारा डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र के नए पते के अनुसार तय समय पर पहुंचे।

सिरसा में भी बदला जा चुका है केंद्र

इससे पहले बोर्ड ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए सिरसा का भी एक सेंटर बदला था। सिरसा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 1 की जगह आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती को नया केंद्र बनाया गया है। बोर्ड सचिव ने सभी परीक्षार्थियों को दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं।

तीन लेवल में होगी परीक्षा, 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

HTET परीक्षा को तीन स्तरों पर आयोजित किया जाएगा। लेवल-3 यानी PGT, लेवल-2 TGT और लेवल-1 यानी PRT की परीक्षा होगी। 30 जुलाई को लेवल-3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इसमें 1.20 लाख से अधिक अभ्यर्थी 399 केंद्रों पर भाग लेंगे। 31 जुलाई को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और लेवल-1 यानी PRT की परीक्षा शाम 3 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन दोनों में क्रमशः 2 लाख 82 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे।

सुरक्षा के लिए लागू होंगे सख्त प्रोटोकॉल

बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या अव्यवस्था को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर, बॉयोमैट्रिक वेरीफिकेशन और अंगूठे के निशान की जांच जैसे अनिवार्य कदम अपनाए जाएंगे। बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story