जींद से गोहाना तक सफर बनेगा आसान: ग्रीनफील्ड हाईवे के पहले फेज का काम पूरा, यात्रियों को इस पर देना होगा ध्यान

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Greenfield National Highway: ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए परियोजना के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। अब यात्रियों का जींद से गोहाना के बीच सफर आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि जींद से गोहाना के बीच इस रास्ते पर पेट्रोल पंप की सुविधा नहीं है। ऐसे में यात्रियों को सफर पर निकलने से पहले ही डीजल या पेट्रोल भरवाने पर ध्यान देना जरूरी है। परियोजना के दूसरे फेज में गोहाना-सोनीपत के बीच बड़वासनी गांव के पास फ्लाईओवर का काम अभी बाकी है। दूसरे फेज के काम को साल 2025 के अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा।
80 किलोमीटर का सफर 1 घंटे में होगा पूरा
फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद यात्री 80 किलोमीटर का सफर एक घंटे में पूरा कर लेंगे। बताया जा रहा है कि गोहाना से जींद के बीच टोल टैक्स शुरू हो गया है। लेकिन गोहाना से सोनीपत के बीच काम पूरा होने पर मोहाना के पास यात्रियों को टोल टैक्स देना पड़ेगा।
गोहाना से दिल्ली आसानी से पहुंच सकेंगे
जींद-गोहाना-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 80 किलोमीटर लंबा है। गोहाना से जींद के बीच दूरी करी 40.66 किलोमीटर और गोहाना से सोनीपत के बीच दूरी करीब 38.23 किलोमीटर है। यह रास्ता जींद में जलेबी चौक से शुरू होकर दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो गया है। जींद से आ रहे वाहन अब एक्सप्रेसवे से दिल्ली तक सफर कर सकेंगे।
सोनीपत से दिल्ली जाने के लिए 2 रास्ते
दूसरी तरफ गोहाना से दिल्ली जाने के लिए अब दो अच्छे रास्तों की सुविधा हो गई है। एक गोहाना से सोनीपत जाते समय बड़वासनी के पास बवाना की तरफ जाने वाले मार्ग से दिल्ली पहुंच सकते हैं। दूसरा गोहाना से रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग से रुखी पहुंचकर एक्सप्रेसवे से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।
हाईवे जीटी रोड से कनेक्ट होगा
352 A राष्ट्रीय राजमार्ग सीधा सोनीपत में जीटी रोड से कनेक्ट हो जाएगा। काम पूरा होने के बाद जींद से गोहाना होकर सोनीपत केवल 1 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहले भी गोहाना से जींद के बीच तैयार रास्तों पर लुदाना गांव के पास टोल टैक्स लगाया गया था। लेकिन जब गोहाना-जींद के बीच 352 ए ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग शुरू हो जाने के बाद लुदाना से टोल टैक्स को नए रास्ते पर शिफ्ट कर दिया गया। पुराने रास्ते पर लुदाना के पास मई में टोल टैक्स बंद कर दिया गया था।
पहले जींद-गोहाना-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। मोहाना गांव के पास रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का काम देर से शुरू होने की वजह से काम में देरी हो गई थी। बड़वाने गांव के पास पुराने गोहाना-सोनीपत मार्ग पर फ्लाईओवर का काम शुरू हो गया है। जिसे अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा।
हाईवे किसी गांव से नहीं गुजरता
ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए किसी गांव से नहीं गुजरता है। यह गोहाना में पानीपत हाईवे स्थित शहर के बाईपास के पास से शुरू होकर जींद में जलेबी चौक के पास तक पहुंचता है। यह रास्ता पूरी तरह से सीधा है, जिससे सफर आसान हो जाता है। इस मार्ग पर 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ी चलेंगी।
