आवेदन का आखिरी मौका: हरियाणा में ग्रेजुएशन कोर्स की पहली मेरिट लिस्ट 26 को, खाली सीटों पर 9 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग

जींद में दाखिले की जानकारी लेने पहुंचे विद्यार्थी।
हरियाणा के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में ग्रेजुएशन (UG) प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज (16जून) अंतिम दिन है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी की जाएगी। जींद जिले में अब तक 4509 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। हालांकि, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार आवेदकों की संख्या कुछ कम है। जींद के राजकीय पीजी कॉलेज में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जिले में कुल 17 राजकीय व गैर-राजकीय कॉलेज और चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (UTD) में अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष की लगभग 11,500 सीटें हैं। कॉलेजों में दाखिला समितियां 22 जून तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच करेंगी।
पहली मेरिट लिस्ट में 30 जून तक होगा दाखिला
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उच्चतर शिक्षा विभाग 26 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। जिन विद्यार्थियों का नाम इस पहली मेरिट लिस्ट में आएगा, वे 27 से 30 जून तक अपने दाखिले की फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 3 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आएगा, वे 4 जुलाई से 7 जुलाई तक फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे।
सीटें खाली रहने पर 9 जुलाई से फिजिकल काउंसलिंग
दो मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें खाली रहती हैं, तो उच्चतर शिक्षा विभाग ने फिजिकल काउंसलिंग का प्रावधान किया है, 9 जुलाई से फिजिकल काउंसलिंग शुरू होगी। यह उन विद्यार्थियों के लिए एक और अवसर होगा, जिन्हें पहली दो लिस्ट में दाखिला नहीं मिल पाया है। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन और विषयों में बदलाव को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग 10 जुलाई को दोबारा से पोर्टल खोलेगा। यह उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे या अपने विषय में बदलाव करना चाहते हैं।
लेट फीस के साथ भी दाखिले का मौका
जो विद्यार्थी तय समय-सीमा में आवेदन या दाखिला नहीं ले पाते हैं, उनके लिए भी एक मौका रहेगा। 11 जुलाई से 17 जुलाई तक 100 रुपये लेट फीस के साथ विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद 18 जुलाई से 24 जुलाई तक पहले वाले 100 रुपये लेट फीस के साथ-साथ प्रतिदिन 100 रुपये अतिरिक्त लेट फीस जमा करवाकर भी विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। यह सुविधा यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी इच्छुक छात्र दाखिले से वंचित न रहे।
जींद जिले में कॉलेजों के आवेदन आंकड़े
जींद जिले के विभिन्न कॉलेजों में प्राप्त आवेदनों की संख्या इस प्रकार है :
• राजकीय कॉलेज नरवाना: 996
• इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी राजकीय महिला कॉलेज जींद: 951
• राजकीय पीजी कॉलेज जींद: 1138
• राजकीय कॉलेज सफीदों: 292
• राजकीय कॉलेज अलेवा: 213
• एसडी महिला कॉलेज नरवाना: 199
• सरला मेमोरियल कॉलेज सफीदों: 155
• हिंदू कन्या कॉलेज जींद: 130
• राजीव गांधी कॉलेज उचाना मंडी: 111
• मेटिस डिग्री कॉलेज सफीदों: 81
• एसडी कन्या कॉलेज उचाना मंडी: 57
• राजकीय कॉलेज पिल्लूखेड़ा: 44
• सीआर किसान कॉलेज जींद: 36
• राजकीय कॉलेज छात्तर: 17
• राजीव गांधी सनातन धर्म कॉलेज नरवाना: 12
• पंडित घासी राम कन्या गुरुकुल कॉलेज: 7
• राजकीय कॉलेज जुलाना: 70
जींद के राजकीय महिला कॉलेज के प्राचार्य जेएन गहलावत ने सभी वंचित विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे आज ही ऑनलाइन आवेदन कर दें, क्योंकि यह अंतिम मौका है। कॉलेज में दाखिला कमेटी ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच कर रही है।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS