crypto scam Jind: क्रिप्टो करेंसी में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगे

crypto currency scam
X

जींद में दर्जनों लोगों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की।

हरियाणा के जींद समेत कई जिलों के निवेशकों को क्रिप्टो करेंसी में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया। पीड़ित एक के बाद एक तीन स्कीम में पैसे लगाते गए और फंसते गए।

crypto scam Jind : हरियाणा के जींद जिले में एक और बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का मामला सामने आया है। चार आरोपियों ने विदेशी मुद्रा और क्रिप्टो करेंसी में कमाई के झूठे सपने दिखाकर दर्जनों लोगों से लगभग 5.40 करोड़ रुपये की ठगी की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्रिप्टो में कमाई दोगुनी करने का झांसा

शिकायतकर्ता मखंड गांव निवासी राकेश, दीपक, अनिल आदि ने बताया कि उनके दोस्त कैथल के रोहेड़ा गांव निवासी करनैल सैनी के जरिये वे चंडीगढ़ निवासी सुनील वर्मा, गुजरात निवासी भरत दलवानी, विपिन जोशी व मयूर जोशी से वर्ष 2021 में हुआ। इन लोगों ने IGT Global Trend नामक एक कंपनी के तहत निवेश योजना बताई, जिसमें क्रिप्टो टोकन ARMA को प्रमोट करने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने दावा किया कि यह कंपनी दुबई में रजिस्टर्ड है और इसमें निवेश करने पर 22 महीनों में राशि दोगुनी कर दी जाती है।

6 प्रतिशत साप्ताहिक लाभ का दिया झांसा

निवेशकों को बताया गया कि उन्हें 6 प्रतिशत साप्ताहिक लाभ मिलेगा, वो भी ऑस्ट्रेलियन डॉलर में। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर ARMA Token की ग्लोबल लिस्टिंग की बात भी कही गई, जिससे लोगों को यह स्कीम भरोसेमंद लगी।

शुरुआती लाभ देकर बढ़ाया विश्वास, बाद में बंद

लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने शुरू में इस स्कीम में निवेश किया, जिसकी कुल राशि लगभग 1.8 करोड़ रुपये थी। प्रारंभ में कुछ माह तक उन्हें लाभ भी मिला, जिससे लोगों का विश्वास और मजबूत हो गया। लेकिन बाद में भुगतान आना अचानक बंद हो गया।

दूसरी स्कीम Pay Neft Global में फंसाए

जब निवेशकों ने जवाब मांगा तो आरोपियों ने एक और योजना Pay Neft Global के नाम से शुरू कर दी। इसमें निवेशकों को 50% ऑस्ट्रेलियन डॉलर और 50% अमेरिकी डॉलर में इन्वेस्टमेंट का नया तरीका बताया गया और 18 महीनों में पूंजी दोगुनी होने का दावा किया गया। लेकिन ये स्कीम भी कुछ समय बाद ठप पड़ गई।

तीसरी स्कीम में लगाया 9 करोड़, मिला धोखा

2023 में जब निवेशकों का दबाव बढ़ा तो आरोपियों ने Financial Freedom Formula नाम की नई योजना का झांसा दिया। इस स्कीम में कथित तौर पर साढ़े 9 करोड़ रुपये का निवेश करवाया गया, जिसमें से केवल 4 करोड़ वापस मिले। बाद में यह योजना भी बंद कर दी गई और आरोपियों का कोई अता-पता नहीं मिला। शिकायत में जिन लोगों ने ठगी का शिकार होने की बात कही है, वे जींद के अलावा कैथल, बरवाला, नरवाना, टोहाना, उचाना और अन्य इलाकों के निवासी हैं। इनमें वकील, कारोबारी और नौकरीपेशा लोग शामिल हैं।.

आरोपी घर बेचकर हुए फरार

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, जब उन्होंने लगातार पैसे की मांग की तो उन्हें पता चला कि आरोपी अपने घर और संपत्तियां बेचकर फरार हो गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि पूरी योजना पूर्व-नियोजित और धोखाधड़ी से भरी हुई थी। उचाना थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी और दस्तावेज़ी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story