Bharat Brand Rice Scam: करोड़ों के चावल घोटाल में जींद और फतेहाबाद के कारोबारियों के यहां ED के छापे

जींद के नरवाना में कारोबारी के घर के बाहर तैनात ईडी की टीम।
Bharat Brand Rice Scam : हरियाणा के जींद और फतेहाबाद में ED ने शुक्रवार को कई कारोबारियों के दर्जनों प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह छापेमारी भारत ब्रांड योजना में करोड़ों रुपये के घोटाले को लेकर की गई है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहे। आरोपियों की दुकानों, फैक्ट्रियों से लेकर घरों तक को खंगाला गया। हालांकि ED ने वहां से बरामद सामान या रिकॉर्ड के बारे में डिटेल साझा नहीं की है।
तीन दर्जन से ज्यादा ED की गाड़ियां आईं, नरवाना में यहां की छापेमारी
शुक्रवार सुबह ईडी की टीमें लगभग तीन दर्जन से ज्यादा पंजाब नंबर की गाड़ियों में सवार होकर नरवाना पहुंची। ईडी की टीमों ने नरवाना के कारोबारी सुनील के फ्लोर मिल, राइस मिल, मेला मंडी में आढ़त की दुकान, किशनचंद कॉलोनी स्थित निवास स्थान , माडल टाउन, आर्य उपनगर, दूसरे कारोबारी वरुण गुप्ता के दो राइस मिल व उनके आवास, जियालाल की आढ़त की दुकान, उनके मॉडल टाउन आवास, इंदू कमीशन एजेंट की दुकान तथा उनके आवास, ओमप्रकाश की आढ़त की दुकान, राइस मिल तथा एक कारोबारी के उचाना राइस मिल पर एक साथ दस्तक दी। एक टीम में चार से छह लोग शामिल रहे। ईडी ने कारोबारियों के प्रतिष्ठानों तथा आवासों को पहले ही ट्रैक कर लिया था। ईडी की रेड के बारे में जिला पुलिस को भनक तक नहीं लगी। न ही स्थानीय पुलिसबल की सहायता ली गई। टीमों ने वहां कारोबार से जुड़े रिकॉर्ड को खंगाला। इसमें बही खाते, लैपटॉप व कंप्यूटर हार्ड डिस्क शामिल है। छापेमारी के दौरान टीमों ने वहां पर मौजूद लोगों के मोबाइल फोन साइलेंट करवा साइड में रखवा दिए। कारोबारियों से पूछताछ भी की।
ED ने की रतिया अनाज मंडी में व्यापारी की दुकान पर रेड
फतेहाबाद जिले की रतिया अनाज मंडी में भी शुक्रवार सुबह पंजाब से आई ईडी की एक टीम ने अनाज मंडी में दुकान नंबर 196 पर रेड की। यह दुकान अनाज मंडी व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अमन जैन की है। इस दौरान यहां पर भारी सुरक्षाबल मौजूद रहा, जिसने किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया। देर शाम तक ईडी की कार्रवाई जारी रही। दुकान में मौजूद दुकानदार व अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवा दिए। जैसे ही ईडी की रेड की सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग भी दुकान के सामने पहुंच गए, जिसे फोर्स के जवानों ने दूर कर दिया। ईडी की इस कार्रवाई को भारत ब्रांड योजना में घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। आशंका जताई गई है कि इस घोटाले में अमन जैन की फर्म की भी भूमिका हो सकती है। भारत ब्रांड योजना में अमन जैन ने भी पंजाब में चावल भेजने का काम किया था।
भारत ब्रांड योजना में गरीबों को सस्ता चावल मिलना था
भारत ब्रांड योजना के तहत गरीबों को 29 रुपये किलो की दर पर चावल मुहैया करवाया जाना था। इसके लिए आधार कार्ड जरूरी था। आरोप है कि फर्जी आधार व राशन कार्ड के जरिये चावल हड़प लिया गया। वहीं, राइस मिलर्स ने भी सरकारी धान को अपने पैकेटों में भरकर इस योजना में खपा दिया। अभी जांच के बाद हजारों करोड़ के पूरे घोटाले की परतें खुलनी हैं।
