जींद में कांवड़ियों से भरा कैंटर पलटा: 22 घायल, हरिद्वार जाते समय हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बड़ा हादसा

Tyre Burst
X

नरवाना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे कांवड़िए। 

फतेहाबाद जिले के 25 युवा हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे, तभी आधी रात को यह हादसा हुआ। घायलों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, 14 कांवड़ियों को ज्यादा चोटें आई हैं।
विज्ञापन

हरियाणा के जींद से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों से भरा एक कैंटर पलट गया, जिससे करीब 22 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब फतेहाबाद जिले के युवा कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

टायर फटने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के बीघड़ और किरढ़ान गांव के लगभग 25 युवा गुरुवार शाम को हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। आधी रात के करीब, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नरवाना के बद्दोवाल गांव के पास उनका कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना का कारण गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है। टायर फटने के बाद कैंटर अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया।

घायलों की स्थिति और उपचार

हादसे में कैंटर में सवार सभी लोग घायल हो गए। इनमें से 14 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी को मामूली चोटें लगी हैं। सभी घायलों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अधिक गंभीर रूप से घायल हिमांशु (19 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए अग्रोहा रेफर किया गया है।

नरवाना सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

घायल कांवड़ियों की सूची

इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए कुछ कांवड़ियों के नाम सामने आए हैं।

• संदीप (38 वर्ष)

• सुमित पुत्र राजकुमार (30 वर्ष)

• सौरभ पुत्र सुरेश (24 वर्ष)

• विक्की पुत्र अनिल (22 वर्ष)

• सन्नी पुत्र बंसीलाल (26 वर्ष)

• नानक पुत्र रामकुमार (28 वर्ष)

• हिमांशु पुत्र रोहताश (19 वर्ष)

• कमल पुत्र छिंद्रपाल (22 वर्ष)

• जोनी पुत्र भोला राम (21 वर्ष)

• ललित पुत्र प्रेम सिंह (25 वर्ष)

विज्ञापन

• सोनू पुत्र कृष्ण (19 वर्ष)

• अंकित पुत्र विक्की (20 वर्ष)

• कृष्ण पुत्र राकेश (20 वर्ष)

• प्रिंस पुत्र जंतर सिंह (20 वर्ष), गांव किरढान, जिला फतेहाबाद

सुरक्षा मानकों पर चिंता की स्थिति

यह घटना कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों और वाहनों की स्थिति पर चिंता पैदा करती है। उम्मीद है कि सभी घायल कांवड़िये जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर लौटेंगे। प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि कांवड़ यात्रा सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन