Illegal firecrackers: बुक डिपो वाले ने किताबों की जगह छुपा रखा था बारूद, 578 किलो बरामद

illegal crackers
X

जींद के सफीदों में पुलिस ने बारूद के साथ बुक डिपो संचालक को पकड़ा। 

हरियाणा के जींद में हावी लालच लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। पुलिस ने सफीदों में एक बुक डिपो पर छापा मारा तो किताबों की जगह बारूद मिला।

Illegal firecrackers : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में एक बार फिर भारी मात्रा में बारूद बरामद किया गया। बुक डिपो वाले ने किताबों की जगह बॉक्स में इसे भरकर छिपा रखा था। सीआईए टीम ने करीब 578 किलोग्राम अवैध बम व बारूद जब्त किया है।

त्योहारों में बेचने के लिए रखा था स्टॉक

सफीदों के रेलवे रोड पर रविवा‍र को सीआईए वन टीम ने एक बुक डिपो पर छापेमारी की। इस दौरान बुक डिपो से 578 किलो 880 ग्राम बारूद, पटाखे तथा बम बरामद हुए। विस्फोटक सामग्री को त्योहारों के सीजन में बिक्री के लिए बुक डिपो में छुपाकर रखा गया था। शहर थाना सफीदों पुलिस ने बुक डिपो संचालक संजय के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लोगों की जान के साथ खिलवाड़

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि सफीदों के रेलवे रोड स्थित बुक डिपो में बम और पटाखों का चोरी-छुपे भंडारण किया हुआ है ताकि त्योहारों के सीजन में मुनाफे पर बेचा जा सके। रिहायशी इलाके में आबादी के बीच विस्फोटक सामग्री का भंडारण करना लोगों के जीवन के साथ खतरा माना गया है। छापेमारी के दौरान बुक डिपो पर संचालक संजय मौजूद मिला। पुलिस कर्मियों ने बुक डिपो में तलाशी अभियान चलाया तो अंदर काफी मात्रा में कार्टून रखे दिखाई दिए। जब कार्टून खोले गए तो उनमें बम पटाखे भरे हुए थे। इस मामले में बारूद भी बरामद हुआ। बुक डिपो से विस्फोटक सामग्री का वजन 578 किलो 880 ग्राम पाया गया। सीआईए टीम ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर सील कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है भंडारण पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर क्षेत्र में बम व पटाखों को बनाने तथा भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाई हुई है। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने बुक डिपो पर छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में बम व पटाखे तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

पहले भी दो बार पकड़े जा चुके पटाखे

30 सितंबर को ही सफीदों के वार्ड 11 में सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में घर से 55.800 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए थे। मकान मालिक देवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

28 सितंबर को जींद के ही रधाना गांव में एक डेयरी से छापा मारकर करीब 116 किलोग्राम पटाखे पकड़े थे। इस मामले में दीपक पर कार्रवाई की गई।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story