Murder in Jind: जींद में BJP नेता के बेटे की हत्या, चाकुओं से गोदकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Murder in Jind
X

जींद में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या। 

Murder in Jind: जींद में बदमाशों ने चाकू मारकर BJP के बेटे की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Murder in Jind: जींद में बदमाशों ने BJP के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब युवक ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि उस दौरान 2 कारों में सवार होकर बदमाश आए और उन्होंने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बदमाशों ने चाकू से किया हमला
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जींद के मुआना गांव के रहने वाले डॉक्टर विकास के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के पिता BJP नेता शिवकुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा विकास सफीदों में खानसर चौक के पास 'अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल' के संचालक थे। पिता के मुताबिक बीते दिन यानी वीरवार को विकास अस्पताल से कार में सवार होकर, लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल शर्मा और हैप्पी के साथ घर लौट रहे थे।

उस दौरान रात करीब 10 बजे जब उनकी गाड़ी रामपुरा रोड के पास आई, तो दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ी अड़ा दी। विकास ने जब बदमाशों की इस हरकत का विरोध किया तो 8 लोगों ने विकास, हैप्पी और अनिल पर हमला कर दिया। हादसे में हैप्पी और अनिल हल्की चोटें आई हैं, जबकि विकास की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पिता ने अस्पताल संचालक पर लगाया आरोप

पिता का आरोप है कि लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल और हैप्पी ने उनके बेटे पर हमला करवाया है। पिता का कहना है कि मरीजों को लेकर अनिल और विकास का झगड़ा हो चुका है। उनका यह भी कहना है कि विकास ने उन्हें बताया अनिल उसके अस्पताल को बंद करवाना चाहता है।

CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले में घटनास्थल पर आसपास लगे CCTV खंगालने में जुटी हुई है। मामले को लेकर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि मृतक के पिता की शिकायत पर अनिल, हैप्पी को नामजद कर कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को जल्द आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story