Jind Police: जींद में ASI ने पिकअप ड्राइवर 2 भाइयों को नंगा करके पीटा, SP ने किया सस्पेंड

जींद में SP ने ASI को सस्पेंड किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ASI Suspend in Jind: जींद में एक ASI को अपनी वर्दी का रौब दिखाना महंगा पड़ गया। ASI पर आरोप है कि उसने पिकअप चालक दो भाइयों के साथ मारपीट की है। इसके अलावा अधिकारी ने दोनों को थाने ले गया और उन्हें नंगा करके अपमानित किया है। पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत SP और DSP से कर दी, जिसके बाद SP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI को सस्पेंड कर दिया है।
ASI की गाड़ी से हुई थी टक्कर
पूरा मामला जिंद के सफीदों का बताया जा रहा है। पीड़ितों की पहचान कलां गांव के रहने वाले सुमित और हिमांशु के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी ASI का नाम मनजीत सिंह बताया जा रहा है। सुमित और हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वे पिकअप चलाने का काम करते हैं। बीती देर रात वे पानीपत के सींक गांव से सफीदों जा रहे थे। उस दौरान BRSK स्कूल के पास बाइक सवार सामने से आ रहा था, अचानक से कट मारा और उन्होंने टक्कर से बचने के लिए पिकअप को दाएं मोड़ लिया, और उनकी गाड़ी की ASI की स्विफ्ट डिजायर कार से मामूली टक्कर हो गई।
पीड़ितों के साथ मारपीट
घटना के बाद गाड़ी से ASI मनजीत सिंह समेत 4 लोग उतरे और दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी दोनों को थाने ले आए, जहां दोनों के साथ अभद्रता की गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दोनों के कपड़े उतारकर उन्हें नंगा बैठाया और उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पुलिसकर्मी ने पीड़ितों को गाड़ी ठीक करवाने और थाने की दीवार पर वॉलपेपर लगवाने की शर्त पर छोड़ दिया।
DSP और SP से शिकायत
जांच में सामने आया है कि पीड़ित सिविल अस्पताल गए थे और वहां पर उन्होंने मेडिको-लीगल रिपोर्ट (MLR) करवाने की कोशिश की थी, लेकिन स्टाफ ने शुरु में उन्हें मना कर दिया। इसके बाद गांव के सरपंच की मदद से MLR दर्ज करवाई गई। इसके बाद पीड़ितों ने DSP गौरव और SP कुलदीप सिंह को शिकायत दी। इसके बाद SP ने शिकायत के आधार पर ASI को सस्पेंड कर दिया।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू