जींद में बड़ी ठगी: अनाज मंडी का आढ़ती 164 व्यापारियों के 18 करोड़ रुपये लेकर फरार

fraud case in jind
X
जींद में आढ़ती अपने साथी व्यापारियों के 18 करोड़ रुपये लेकर हुआ फरार।
हरियाणा के जींद में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। अनाजमंडी में एक आढ़ती ने साथी व्यापारियों से धान की फसल खरीदी और उनके 18 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया।

जींद में बड़ी ठगी : हरियाणा के जींद जिले की अनाज मंडी में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। यहां के व्यापारी महावीर मित्तल ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर 164 आढ़तियों से करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और अब पूरा परिवार फरार हो गया है। पीड़ित आढ़तियों ने जब भुगतान के लिए संपर्क किया तो दुकानें बंद मिलीं और घर पर भी ताले लटके मिले।

2024 से धान की फसल खरीदकर नहीं किया भुगता

अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुशील सिहाग ने बताया कि वर्ष 2024 में महावीर मित्तल और उसके परिवार ने मंडी में मौजूद दुकानदारों से धान की फसल की भारी मात्रा में खरीद की थी। मगर फसल लेने के बाद उन्होंने किसी भी आढ़ती को भुगतान नहीं किया। जब आढ़तियों ने पैसे मांगने शुरू किए तो परिवार ने बहाने बनाकर उन्हें टाल दिया और बाद में सभी लापता हो गए। महावीर मित्तल की दो फर्मों के बाहर ताले लटके हैं और कारोबारी गतिविधियां पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। आढ़तियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लंबे समय से मंडी में कारोबार कर रहा यह परिवार इस तरह अचानक भरोसा तोड़ देगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर थाना पुलिस ने महावीर मित्तल, उनके बेटे प्रवीण मित्तल और सुमित मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पहले भी दर्ज है धोखाधड़ी का केस

यह पहली बार नहीं है जब महावीर मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इससे पहले भी एक आढ़ती ईश्वर सिंह सिंधु ने महावीर मित्तल और उनकी पत्नी राजबाला के खिलाफ 46 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस अब इस पुराने केस को भी दोबारा खंगाल रही है। जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। फरार परिवार की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और उनके मोबाइल नंबर व लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी। इस मामले से आढ़तियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story