दिनदहाड़े 50 लाख की लूट: जींद में सुनार से पिस्तौल के बल पर सोना-चांदी छीना, मारपीट भी की

लूट के मामले की जानकारी देता पीड़ित सुनार।
हरियाणा के जींद जिले में सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जुलाना में अज्ञात बाइक सवार पांच बदमाशों ने एक सुनार को निशाना बनाया और पिस्तौल के बल पर उससे करीब 50 लाख रुपये के जेवर लूट लिए। लूटे गए सामान में 500 ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी शामिल है। बदमाशों ने सुनार के साथ मारपीट भी की और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश में इलाके में नाकेबंदी कर दी है।
रोहतक से आ रहा था सुनार
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जींद के विकास नगर निवासी अनिल पुत्र ताराचंद रोहतक से सोना-चांदी लेकर जींद की ओर आ रहा था। अनिल पेशे से सुनार है और वह अपने साथ 500 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी और कुछ नकदी लेकर बाइक पर यात्रा कर रहा था। यह कीमती सामान उसकी जीविका का आधार था और जिसे वह किसी काम के लिए रोहतक से लेकर आ रहा था।
पौली गांव के पास हुआ हमला
अनिल ने पुलिस को शिकायत देते बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे वह रोहतक से जींद की तरफ पौली गांव के पास पहुंचा था। पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर युवक उसके पास आए। उन्होंने उसकी बाइक को पहले टक्कर मारी, जिससे वह गिरते-गिरते बचा। इसके बाद उन्होंने बाइक को जबरन रुकवा लिया। अनिल के मुताबिक हमलावरों की संख्या 6 थी और वे तीन बाइकों पर सवार थे।
पिस्तौल के बल पर लूट और मारपीट
बाइक रुकवाते ही बदमाशों ने अनिल पर हमला बोल दिया। उन्होंने लाठी-डंडों से अनिल के साथ बेरहमी से मारपीट की। अनिल ने बताया कि बदमाशों में से एक के पास पिस्तौल थी, जिसे उसने लहराकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश अनिल को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश भी करने लगे।
बदमाशों ने लहराया असलाह
अनिल ने बताया कि जब कुछ स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए आगे आए, तो बदमाशों ने पिस्तौल लहराकर उन्हें धमकाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे। इस धमकी के बाद, बदमाशों ने अनिल के पास रखे 500 ग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी के जेवर और नकदी लूट ली। लूटे गए जेवर की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। लूट को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की तलाश
जुलाना थाना पुलिस को जैसे ही इस बड़ी लूट की सूचना मिली तुरंत पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने अनिल के बयान दर्ज किए और इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है और सभी संदिग्ध रास्तों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
