विदेश भेजने के नाम पर 45 लाख ठगे: युवक को अवैध रास्ते अमेरिका भेजा, 11 महीने की जेल काटी

युवक को अवैध रास्ते अमेरिका भेजा, 11 महीने की जेल काटी
X
पानीपत की आर्यन कंसल्टेंसी के संचालक और उसके बेटे ने युवक को कानूनी तरीके से भेजने का झांसा दिया, पर उसे डोंकी रूट से 9 देशों से घुमाकर अमेरिका भेजा।

जींद जिले के एक युवक को कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने के नाम पर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी एजेंटों ने युवक को डोंकी (अवैध) के रास्ते 9 देशों से घुमाकर अमेरिका भेजा और फिर वहां उसका अपहरण करवा लिया। युवक को वापस भारत आने के लिए अमेरिका में 11 महीने जेल भी काटनी पड़ी। इस मामले में पानीपत की आर्यन कंसल्टेंसी के संचालक आजाद सिंह और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख की पहली किश्त

पुलिस को दी शिकायत में आसन गांव निवासी अजय ने बताया कि आर्यन वीजा कंसल्टेंसी के संचालक आजाद सिंह और उसके बेटे आर्यन ने उसे कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने और वहां नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए उन्होंने अजय से शुरुआत में 38 लाख रुपये लिए। अजय ने बताया कि जुलाई 2023 में उसकी मुलाकात आर्यन और आजाद सिंह से हुई थी। इन लोगों ने उसे पहले कनाडा का स्टडी एंड टूरिस्ट वीजा दिलवाने की बात कही, जिसके लिए उसने करीब 15 लाख रुपये दिए।

कुछ समय तक पैसे लेने के बाद भी आजाद सिंह और उसके बेटे आर्यन ने जब अजय को कनाडा नहीं भेजा, तो उसने और उसके परिवार के सदस्यों ने उनसे बात की। इस पर आरोपियों ने कहा कि वे अजय को कनाडा तो नहीं भेज सकते, लेकिन उसे अमेरिका भेज देंगे।

9 देशों से घुमाकर अमेरिका में अवैध एंट्री, फिर अपहरण

अमेरिका भेजने के लिए अजय और उसके परिवार से लगभग 38 लाख रुपये मांगे गए। चूंकि पहले ही 15 लाख रुपये दिए जा चुके थे, बाकी के 23 लाख रुपये मिलते ही उसे अमेरिका भेजने की बात आजाद सिंह और आर्यन ने कही। अजय के परिवार ने पैसे दे दिए। कुल 38 लाख रुपये लेने के बाद, वीजा कंसल्टेंसी संचालक ने अजय को कानूनी तरीके से भेजने के बजाय अवैध "डोंकी" रास्ते से भेजा। उसे उज्बेकिस्तान, ब्राजील, सुरीनाम, पेरू, इक्वाडोर, पनामा, निकारागुआ, ग्वाटेमाला और मैक्सिको जैसे 9 देशों से घुमाकर एरिजोना बॉर्डर से अमेरिका में प्रवेश करवाया गया। अमेरिका पहुंचने के बाद, अजय के साथ जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला है। उसे वहां किडनैप करवा लिया गया और उसके परिवार वालों से फिरौती के लिए पैसे की मांग की गई।

जेल से निकलवाने के नाम पर भी ऐंठे लाखों

अपहरण और फिरौती की मांग से डरे परिवार के सदस्यों ने आर्यन वीजा कंसल्टेंसी के संचालक आजाद सिंह और उसके बेटे आर्यन द्वारा मांगे गए सभी पैसे दे दिए। बाद में आरोपियों ने परिवार से कहा कि अगर वे अपने लड़के को बचाना चाहते हैं तो और पैसे देने होंगे। इसके बाद अजय के परिवार वालों ने 4 लाख रुपये और दे दिए। अजय को अमेरिका में 11 महीने तक जेल में रहना पड़ा। आजाद ने उसे जेल से निकलवाने के नाम पर 3 लाख रुपये और लिए। इन सब के बाद उसे अमेरिका की जेल से निकालकर वापस भारत भेजा गया। इस तरह, आजाद और आर्यन ने अजय और उसके परिवार से कुल 45 लाख रुपये हड़प लिए।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू

अजय की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाना ने आर्यन वीजा कंसल्टेंसी के संचालक आजाद सिंह और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला विदेश भेजने के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी के गंभीर परिणामों को उजागर करता है, जहां भोले-भाले लोग अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं और भयानक परिस्थितियों में फंस जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story