विदेश भेजने के नाम पर ठगी: जींद के युवक से 32.73 लाख हड़पे, दुबई में 8 महीने कैद रखा

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना से एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर उससे 32 लाख 73 हजार रुपये ठग लिए गए और उसे 8 महीने तक दुबई में बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित संबलहेड़ा के बबनदीप शोहता उर्फ बॉबी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया था
बुढ़ा खेड़ा गांव के निवासी अंकुश लाठर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी बॉबी से नवंबर 2022 में चंडीगढ़ में हुई थी। बॉबी ने खुद को वीजा लगवाने वाला एजेंट बताया और अंकुश को 21 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया। अंकुश ने दो किस्तों में कुल 21 लाख रुपये बॉबी को दे दिए। पहली बार 15 लाख रुपये और दूसरी बार 6 लाख रुपये, लेकिन अंकुश को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया। इसके बजाय, 2023 में उसे दुबई भेज दिया गया।
दुबई में बंधक बनाकर पैसे की डिमांड
दुबई पहुंचते ही अंकुश का सामना एक भयावह सच्चाई से हुआ। उसे यह कहकर एक कमरे में बंद कर दिया गया कि कुछ दिनों बाद उसे कनाडा भेज दिया जाएगा। लेकिन, यह एक और झांसा था। कमरे में कैद करने के बाद आरोपी ने अंकुश से और पैसों की डिमांड शुरू कर दी। मजबूरी में अंकुश को दुबई में किस्तों में 11 लाख 73 हजार और देने पड़े। इस तरह कुल 32 लाख 73 हजार की ठगी की गई।
किसी तरह बचाई जान, अब न्याय की आस
अंकुश लाठर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर अपना पासपोर्ट लेकर घर लौट आया। घर आने के बाद उसने आरोपी बॉबी से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद अंकुश ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। जुलाना पुलिस ने अंकुश की शिकायत के आधार पर आरोपी बबनदीप शोहता उर्फ बॉबी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
झांसा देकर भोले-भाले युवाओं से लाखों रुपये ठगे जा रहे
यह घटना एक बार फिर उन धोखाधड़ी के मामलों को उजागर करती है, जिनमें एजेंटों द्वारा विदेश भेजने का झांसा देकर भोले-भाले युवाओं से लाखों रुपये ठगे जाते हैं। ऐसे मामलों में अक्सर पीड़ितों को या तो गलत देश भेज दिया जाता है, या फिर उन्हें वहीं बंधक बनाकर और पैसे की डिमांड की जाती है। हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो बेहतर भविष्य का सपना दिखाने वाले युवाओं को निशाना बनाते हैं। पुलिस और प्रशासन लगातार ऐसे फर्जी एजेंटों से सतर्क रहने की अपील करते रहते हैं। यह आवश्यक है कि विदेश जाने के इच्छुक युवा किसी भी एजेंट पर भरोसा करने से पहले उसकी पूरी जानकारी और प्रमाणिकता की जांच अवश्य कर लें।
