बहादुरगढ़ में सनसनीखेज हत्या: दूध लेने गए युवक का गला काटा, सुबह पार्क में मिला शव

बहादुरगढ़ में युवक की हत्या की सूचना मिलने पर रोते बिलखते परिजन।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक 19 वर्षीय युवक की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह दिल दहला देने वाली घटना दयानंद नगर में घटी जहां यंशु नाम का युवक मंगलवार शाम को दूध लेने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह उसका लहूलुहान शव भगत सिंह पार्क में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की
यंशु के परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम को वह दूध लाने के लिए घर से गया था। जब वह देर रात तक वापस नहीं आया, तो परिवार चिंतित हो उठा और उसकी तलाश शुरू कर दी। पूरी रात परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पार्क में मिला लहूलुहान शव
बुधवार सुबह जब लोग भगत सिंह पार्क में घूमने पहुंचे तो उन्होंने यंशु का शव पड़ा देखा। शव देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। मृतक के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेज धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं जो हत्या की क्रूरता को दर्शाते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
यंशु के पिता दीपक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यंशु के घर न लौटने की सूचना रात में ही पुलिस को दे दी थी। सुबह शव मिलने के बाद एसीपी प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। बाद में, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया।
केस दर्ज, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की कई टीमें इस मामले को सुलझाने के लिए काम कर रही हैं। यंशु जिन दोस्तों से शाम को मिला था, पुलिस उनसे भी गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे के कारणों और अपराधियों का पता लगाया जा सके। यह घटना बहादुरगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।