झज्जर में रिश्तों का कत्ल: घर में महिला होटल संचालक की गला काटकर हत्या, पास में मिली बीयर की बोतल और नमकीन के रैपर, पति पर शक

घर में महिला होटल संचालक की गला काटकर हत्या, पास में मिली बीयर की बोतल और नमकीन के रैपर, पति पर शक
X
मृतका बाला का फाइल फोटो। इनसेट में
हरियाणा के झज्जर में एक महिला होटल संचालक की उसी के घर में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। वह पति से अलग रह रही थी और घर पर रात को अकेली थी।

झज्जर में रिश्तों का कत्ल : हरियाणा के झज्जर जिले के साल्हावास थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान बाला (48) के रूप में हुई है, जो खानपुर गांव में अपने दो बेटों के साथ रहती थी। बाला की गला रेतकर हत्या की गई है। प्राथमिक जांच में यह हत्या घरेलू विवाद के चलते हुई प्रतीत हो रही है और शक की सुई महिला के पति विजय की ओर जा रही है, जो फिलहाल फरार है। पति विजय काफी समय से अलग रह रहा था। पुलिस ने मौके से बीयर की बोतल, नमकीन के रैपर और खून से सना सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और जांच जारी है।

देर रात बेटे को की थी आखिरी कॉल, तेरा पिता झगड़ रहा है

बाला के बेटे साहिल ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे उसकी मां का फोन आया था। फोन पर उसने बताया कि उसके पिता शराब पीकर घर आए हैं और झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद कॉल अचानक कट गई। जब मंगलवार सुबह साहिल घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां चारपाई के पास खून से लथपथ पड़ी थी। घबराकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मायके में अकेले रहकर चला रही थी सांझे में होटल

जानकारी के अनुसार, बाला मूल रूप से गांव खानपुर की रहने वाली थी और पिछले करीब 15 वर्षों से वहीं अपने दो बेटों व बेटी के साथ रह रही थी। उसकी शादी 1995 में भिवानी जिले के सुई बलियाली गांव निवासी विजय से हुई थी। विजय नशे का आदी बताया जाता है और कोई स्थायी रोजगार नहीं करता था। इसी वजह से बाला ने अपने पति से अलग रहना शुरू कर दिया था। वह खुद झाडली स्थित एनटीपीसी प्लांट के पास एक होटल में साझेदारी में कारोबार कर रही थी और उसी से परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।

पति से चल रही थी अनबन, बेटी की शादी भी खुद की

ग्रामीणों का कहना है कि बाला ने 2016 में अपनी बेटी सरिता की शादी करवाई थी और उसका पूरा खर्च खुद ही उठाया था। उस शादी में विजय शामिल नहीं हुआ था। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद था और विजय कभी-कभार ही खानपुर आता था। जब भी आता तो शराब के नशे में झगड़ा करता था। दो महीने पहले भी उसकी बाला से झड़प हुई थी।

बड़ा बेटा फैक्टरी में करता है काम, छोटा बहन के पास रहकर पढ़ता है

बाला का बड़ा बेटा साहिल पास ही के एक गांव में सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है, जबकि छोटा बेटा नितेश बहन के पास रहकर पढ़ाई करता है। रविवार को उसकी बहन की तबीयत ठीक नहीं थी। इस वजह से साहिल भी दोपहर में वहां चला गया था। साहिल ने बताया कि वह बहन का हालचाल पूछकर वापिस गांव आना चाहता था, लेकिन मां ने लेट होने की बात कहकर आने से रोक दिया था।

पुलिस को मिला अहम सबूत, आरोपी की तलाश तेज

मंगलवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बाला की लाश आंगन में चारपाई के पास पड़ी थी। पास ही बीयर की बोतलें, नमकीन के खाली पैकेट और सब्जी काटने वाला खून से सना चाकू मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसी चाकू से महिला का गला रेता गया है। पुलिस ने सभी सबूत जब्त कर लिए हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

अभी तक FIR नहीं, बेटे के बयान पर हो रही जांच

साल्हावास थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बड़े बेटे साहिल के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल आरोपी पति विजय फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story