Accident in Jhajjar: टायर फटने से निजी स्कूल की वैन पलटी, तीसरी कक्षा के छात्र की मौत

road accident jhajjar school van
X

झज्जर में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल वैन व सड़क पर जांच करती पुलिस।

हरियाणा के झज्जर में बच्चों को लेकर जा रही निजी स्कूल की वैन सड़क पर पलट गई। इसमें तीसरी कक्षा के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चों को भी चोटों आईं।

Accident in Jhajjar : हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक मासूम की जान चली गई। बिरधाना गांव स्थित एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी। वैन पलटने से तीसरी कक्षा के एक बच्चे की मौत हो गई।

9 साल के छात्र की मौत, भाई को भी चोटें

झज्जर के बिरधाना गांव के निजी स्कूल की वैन 11 बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी। गुढ़ा गांव के पास अचानक वैन का टायर फट गया। इससे वैन का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन के पलटते ही वहां मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में झज्जर के कानूनगो मोहल्ला निवासी 9 साल का हितांश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे झज्जर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हितांश के साथ उसका बड़ा भाई भी उसी वैन में सवार था, जिसे मामूली चोटें आई हैं।

ठेके पर दिया हुआ था स्कूल ट्रांसपोर्ट का काम

वैन में कुल 11 बच्चे सवार थे। बाकी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल वैन का संचालन स्कूल प्रशासन द्वारा सीधे न करके एक निजी ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा था। वहीं, लोगों का कहना है कि वाहनों की नियमित जांच न होने और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story