झज्जर: स्कूल बस और रोडवेज की भिड़ंत, टूर पर जा रही छात्रा की मौत, कई लड़कियां घायल

झज्जर में दुर्घटनाग्रस्त वाहन।
हरियाणा के झज्जर जिले में घना कोहरा एक बार फिर यातायात के लिए घातक साबित हुआ है। जिले के कालियावास गांव के निकट भीषण सड़क दुर्घटना में स्कूल बस और हरियाणा रोडवेज की बस आपस में टकरा गईं, जिसके कारण चरखी दादरी के आर्यन स्कूल की छात्रा की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन स्कूली छात्राएं घायल हो गई हैं, जबकि रोडवेज बस का चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। चरखी दादरी से झज्जर की ओर शैक्षणिक दौरे (टूर) पर आ रही स्कूल बस कोहरे के चलते नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई।
दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी
हादसे के तुरंत बाद घायल छात्राओं को दादरी जिले के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने इशिका नामक छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायल लड़कियों का अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सर्दियों में सड़क पर कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण उत्पन्न होने वाले गंभीर खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
रेवाड़ी रोड पर दो और बसें आपस में भिड़ीं
इसी बीच, झज्जर जिले में रेवाड़ी रोड स्थित कुलाना चौक के समीप भी कोहरे के कारण एक अन्य सड़क हादसा हुआ। यहां दो यात्री बसें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में कई यात्रियों को चोटें आईं, जबकि एक निजी बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बस ड्राइवर (बेरी निवासी रवि) ने बताया कि वे यात्रियों को लेकर खाटू से झज्जर की ओर आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर बीच सड़क में खड़े एक ट्रक से धुंध के कारण उनकी बस अचानक टकरा गई।
बस चालक का पैर कुचला
यह दुर्घटना उस समय हुई, जब रेवाड़ी से झज्जर आ रही एक निजी यात्री बस आगे चल रही एक कंपनी की बस से पीछे से जा टकराई। अचानक हुए इस टक्कर से सवारी बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, अधिकतर सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। सबसे गंभीर चोट निजी बस ड्राइवर को लगी, जिसका पैर बस के अगले हिस्से में बुरी तरह कुचल गया। ड्राइवर की स्थिति गंभीर होने के कारण, उसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की देखरेख में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से झज्जर के सामान्य अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के सड़क पर पड़े रहने के कारण कुछ समय के लिए झज्जर-रेवाड़ी रोड पर यातायात बाधित रहा। फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में इन सभी हादसों का मुख्य कारण अधिक घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
