झज्जर में दर्दनाक सड़क हादसा: लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहे बाइक सवार 2 छात्रों की निजी स्कूल बस की टक्कर लगने से मौत

Policemen doing paperwork for post mortem at the Civil Hospital.
X
नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी। 
झज्जर में लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहे बाइक सवार छात्रों की निजी स्कूल बस की टक्कर लगने से दर्दनाक माैत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

झज्जर: क्षेत्र के गांव मातनहेल के नजदीक स्कूल बस व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों से मामले की जानकारी लेते हुए मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया। मृतक छात्रों की पहचान क्षेत्र के गांव जमालपुर के रहने वाले साहिल व नवदीप के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहे थे मृतक

जानकारी अनुसार नवदीप अपने साथी साहिल के साथ बाइक पर छुछकवास स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जा रहा था। जब वे मातनहेल के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही मातनहेल के एक निजी स्कूल की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी (ACP)दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर परिजनों के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। स्थानीय नागरिक अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

निजी स्कूल की बस ने मारी थी टक्कर

पुलिस को दी शिकायत में जमालपुर निवासी सोमबीर ने बताया कि उसका छोटा पुत्र नवदीप सुबह करीब सवा आठ बजे अपनी बाइक पर छुछकवास लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए घर से गया था। उसके साथ गांव का ही साहिल भी था। करीब सवा नौ बजे उसे फोन पर नवदीप व साहिल के एक्सीडेंट (Accident) की सूचना मिली। जब सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो नवदीप व साहिल की मौत हो चुकी थी। पुलिस को दी शिकायत में सोमबीर द्वारा निजी स्कूल का नाम व बस के नंबरों की भी जानकारी दी गई है, जो घटनास्थल पर मौजूद थी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story