बहादुरगढ़ में फांसी के फंदे पर लटका व्यक्ति: परिजन आत्महत्या की बजाय साजिश रचने का लगा रहे आरोप

A young man committed suicide in Bahadurgarh.
X
बहादुरगढ़ में युवक ने की आत्महत्या। 
बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसे साजिशन आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया।

बहादुरगढ़: सेक्टर-9 स्थित एक मकान में व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। व्यक्ति द्वारा खुद फांसी लगाई गई या इसके पीछे कोई और वजह रही, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उताकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी। परिजन इसे साजिशन आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगा रहे है।

फंदे पर लटक रहा था शव

मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। अनिल मूलत: कैर गांव का रहने वाला था और यहां सेक्टर-9 हाउसिंग बोर्ड में रहता था। रविवार की सुबह उसका शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक जांच के बाद शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

डीटीसी में कांट्रेक्ट के पद पर कार्यरत था मृतक

मृतक अनिल एक बेटे का पिता था और डीटीसी में कांट्रेक्ट के तहत कार्यरत था। वह फंदे पर किन परिस्थतियों में लटका, यह अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन इसे आत्म हत्या मानने के बजाय साजिश की शंका जता रहे हैं। वहीं पत्नी का तर्क है कि जहां अनिल काम करता था, वहां उसका टर्मिनेशन लेटर बनाया गया था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में था। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या कुछ निकलकर सामने आता है, उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story