किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी, बेरिकेड्स, कंटेनर, मिट्टी से भरे कट्टों का किया बंदोबस्त

Containers placed by Delhi Police at Tikri Border.
X
टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा रखे गए कंटेनर। 
हरियाणा के किसान संगठनों की तरफ से दिल्ली कूच करने के प्रयास करते ही दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने की तैयारियां शुरू कर दी है।

बहादुरगढ़: हरियाणा-पंजाब सीमा पर कुछ किसान संगठनों की ओर से शुक्रवार को दिल्ली कूच करने का प्रयास करते ही दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने की तैयारियां शुरू कर दी है। बॉर्डर के आसपास काफी बेरिकेड्स रख दिए हैं, कंटेनरों और मिट्टी से भरे कट्टों के अलावा साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है। इधर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के अधिकारी भी हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

पिछली बार टीकरी बॉर्डर पर डाला था डेरा

बता दें कि पिछली बार किसान आंदोलन में टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने पड़ाव डाल दिया था। इस कारण दिल्ली से आवागमन करीब 13 महीने तक प्रभावित रहा। बहादुरगढ़ के उद्योगों (Industries) को भी काफी नुकसान हुआ था। अब एक बार फिर से किसानों के दिल्ली कूच की कॉल से उद्यमियों की चिंता बढ़ गई हैं। फिलहाल बहादुरगढ़ की तरफ से किसानों के दिल्ली में प्रवेश करने का कोई ऐलान या सूचना नहीं है। लेकिन एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।

बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत

दिल्ली पुलिस की तरफ से टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर बेरिकेड्स की संख्या कई गुणा बढ़ा दी गई है। कंटेनरों की दीवार बनाने के लिए यहां रखवा दिए हैं। पुलिस के टेंट दोनों तरफ लग चुके हैं। मिट्टी से भरे कट्टों का भी ढेर लग गया है। बॉर्डर पर सीसीटीवी के साथ ही साउंड सिस्टम भी इंस्टॉल करवाया जा रहा है। पंजाब के किसान संगठनों ने दिल्ली कूच के लिए शुक्रवार को शंभू बॉर्डर पर पहला प्रयास किया। किसानों की इस पहल के साथ ही दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए। भारी संख्या में लोहे के बेरिकेड्स टिकरी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। रास्ते अवरुद्ध करने के लिए दिल्ली जाने और आने की तरफ सड़क किनारे कंटेनर जमा करने शुरू कर दिए हैं। मिट्टी से भरे कट्टों के ढेर भी लग चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story