बहादुरगढ़ में युवक पर जानलेवा हमला: आरोपी ने गोली मारकर किया घायल, उपचार के दौरान हालत गंभीर  

A case has been registered in Bahadurgarh in connection with a deadly attack on a youth.
X
बहादुरगढ़ में युवक पर जानलेवा हमले के मामले में केस दर्ज। 
बहादुरगढ़ में एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए दो लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बहादुरगढ़: लाइनपार बीती देर रात एक युवक को दो लोगों ने गोली मार दी। गोली युवक के कंधे पर लगी, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर है। फिलहाल एक निजी अस्पताल में घायल को भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गोली मारने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घायल के बयान के बाद ही वारदात की वजह सामने आ पाएगी। पुलिस आरोपी की तलाश में भागदौड़ कर रही है।

खून से लथपथ हालत में मिला नसीब

वारदात लाइनपार निवासी नसीब के साथ हुई। पुलिस को दी शिकायत में वत्स कॉलोनी निवासी अमित ने बताया कि नाहरा-नाहरी रोड पर शिवम अस्पताल के सामने उनका स्टील का स्टॉक है। बीती रात करीब एक बजे वह स्टॉक संभालने के लिए गया। करीब दस मिनट बाद ही छोटा भाई नसीब फ्लाईओवर की ओर से आया। वह खून से लथपथ था। आते ही कहने लगा कि जितेंद्र उर्फ चीनी और उसके दोस्त ललित ने मुझे गोली मारी है। इतना कहकर वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने नसीब को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

कंधे में लगी है गोली

घायल नसीब के कंधे से आर पार होकर गोली निकली है। रात को वह बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसलिए पुलिस ने अमित के बयान पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह वारदात किन कारणों के चलते की गई, ये तो नसीब के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि अभी नसीब अस्पताल में भर्ती है। उसके बयान नहीं हो पाए हैं। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही मामले को सुलझाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story