बहादुरगढ़ में बदमाशों की दबंगई: रंजिशन एक ही कॉलोनी में 19 घंटे में 2 बार फायरिंग, बाल-बाल बचा पीड़ित 

Case registered in Bahadurgarh in connection with murderous attack on a youth.
X
बहादुरगढ़ में युवक पर जानलेवा हमला मामले में केस दर्ज। 
बहादुरगढ़ में एक ही कॉलोनी में 19 घंटे के अंदर दूसरी बार फायरिंग हुई। बदमाशों ने युवक के ऊपर गोलियां चलाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई।

बहादुरगढ़: शहर में कुंदन सिनेमा के पीछे बसी एक कॉलोनी में 19 घंटे के अंदर दूसरी बार फायरिंग देखने को मिली, जिससे बदमाशों की दबंगई सामने आई। दो बार हुए हमले में पीड़ित बाल बाल बच गया। पहले हुई फायरिंग के मामले में शिकायकर्ता के साथ थाने जाने की रंजिश में हमलावरों ने पीड़ित को निशाना बनाया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं। सिटी थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घर के बाहर खड़ा था पीड़ित

जटिया कॉलोनी निवासी रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान दो युवक वहां आए और उसके साथ गाली गलोच करने लगे। दोनों के हाथ में हथियार थे। गाली गलोच के बाद दोनों ने उनकी तरफ हथियार तानकर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी। इसके बाद उसने भागकर अपने घर में घुसकर जान बचाई। गोलियां चलाने के बाद भी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते रहे और मौके से फरार हो गए। इस वारदात से करीब 19 घंटे पहले भी इसी कॉलोनी में फतेह सिंह नाम के एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। रमेश पर हुआ हमला भी उसी वारदात से जुड़ा बताया जा रहा है।

थाने जाने को लेकर हुआ हमला

पीड़ित रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फतेह सिंह के साथ फायरिंग के सिलसिले में उसके साथ थाने गया था। इसी वजह से यह हमला किया गया। उधर, सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। रमेश पर हुए हमले में शामिल दोनों आरोपी फतेह सिंह मामले में भी शामिल बताए जा रहे हैं। मामला युवाओं के झगड़े से जुड़ा बताया जा रहा है। असल वजह की पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी। बहरहाल, पुलिस की कई टीमें मामले में भागदौड़ कर रही हैं लेकिन शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द वारदात सुलझाने की बात कही जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story