बहादुरगढ़ में पिता-पुत्र पर हमला: आरोपियों ने लोहे की रॉड व डंडों से की जमकर मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

बहादुरगढ़: गांव रोहद में पिता व पुत्र पर आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रॉड व डंडों से जमकर मारपीट की। जानलेवा हमले में दोनों को गंभीर चोट आई, जिन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों ने गांव मांडोठी के एक युवक व उसके साथियों पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आसौदा थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शराब ठेके के पास किया हमला
पीड़ित नितिन ने बताया कि वह रोहद में स्थित ट्रक यूनियन से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में शराब ठेके के पास दो, तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। उसके पिता पूर्ण सिंह जब वहां पहुंचे तो देखा कि मांडोठी निवासी प्रदीप दलाल वहां खड़ा था। प्रदीप के कहने पर ही बेटे नितिन के साथ मारपीट की जा रही थी। उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी पूर्वक वार किए गए। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर आसौदा थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और घायलों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पड़ोसियों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
खरखौदा के गांव रोहणा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह अपने मकान का निर्माण कर रहा है। निर्माण के दौरान उसके पड़ोसी उसमें लगातार दखल अंदाजी कर रहे थे। जब उसकी मां व बेटा, मिस्त्री व मजदूरों को चाय देने गए तो पड़ोसी सत्यनारायण ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जब वह सत्यनारायण को उलाहना देने गया तो उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान मिस्त्रियों व मजदूरों के देने के लिए जेब में रखे रुपए भी छीन लिए। घायल की शिकायत पर पुलिस ने महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
