cm flying raid: बहादुरगढ़ में फैक्टरी से बड़े ब्रांड की साढ़े 7 लाख नकली सिगरेट पकड़ी

बहादुरगढ़ की फैक्टरी में बनाई जा रही नकली सिगरेट।
cm flying raid : हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में नकली सिगरेट तैयार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर गुप्तचर विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने एमआईई क्षेत्र की फैक्ट्री नंबर-950 पर छापा मारा, जहां पर बड़ी मात्रा में गोल्ड फ्लैक ब्रांड की नकली सिगरेट का उत्पादन हो रहा था। छापेमारी के दौरान मौके से करीब 7.5 लाख सिगरेट बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में गोल्ड फ्लैक कंपनी के कानूनी प्रतिनिधि और तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद थे, जिन्होंने सिगरेट की गुणवत्ता जांची और पुष्टि की कि ये उत्पाद पूरी तरह नकली हैं। अब यह जांच का विषय है कि इस फैक्टरी से सप्लाई कहां हो रही थी।
20 से 25 कर्मचारियों को हिरासत में लिया
फैक्ट्री में काम कर रहे 20 से 25 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये कर्मचारी लंबे समय से यहां पैकेजिंग, लेबलिंग और सिगरेट निर्माण का काम कर रहे थे। इनमें से कुछ कर्मचारी बाहरी राज्यों से आए हुए बताए जा रहे हैं। बहादुरगढ़ के एसएचओ दिनकर ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। नकली ब्रांडिंग के जरिए असली गोल्ड फ्लैक सिगरेट की नकल कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब्त की गई सामग्री में सिगरेट के अलावा रॉ मटेरियल, रैपर, पैकिंग मशीनें और स्टिकर भी शामिल हैं।
घटिया क्वालिटी का तंबाकू हो रहा था इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, सिगरेट निर्माण में इस्तेमाल हो रहा तंबाकू भी बेहद घटिया गुणवत्ता का था, जिससे यह सिगरेट आम सिगरेट के मुकाबले अधिक हानिकारक साबित हो सकती है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर न केवल ब्रांड की नकल कर रहा था, बल्कि लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रहा था। फिलहाल इस मामले में कॉपीराइट अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जब्त की गई नकली सिगरेट के 61 बॉक्स सील कर दिए गए हैं और फैक्ट्री को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
