Murder in Jhajjar: मां की हत्या कर बेटा हुआ फरार, दो दिन घर में ही पड़ा रहा शव

jhajjar murder case
X

झज्जर में महिला की हत्या की जांच करती पुलिस व इनसेट में मृतका का फाइल फोटो।

हरियाणा के झज्जर में एक बेटा अपनी ही मां की हत्या कर फरार हो गया। दो दिन तक महिला का शव घर में ही पड़ा रहा। जानें क्या था पूरा मामला।

Murder in Jhajjar : हरियाणा के झज्जर जिले के कस्बा बेरी के हिंदयाण पाना में तेजधार हथियार से गला रेत कर एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घर पर दोनों मां-बेटे ही रहते थे। जब बुजुर्ग महिला दो दिनों तक किसी को दिखाई नहीं दी तो बड़े बेटे के कहने पर ग्रामीणों ने घर पहुंचकर देखा। महिला का शव लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया।

फौजी बेटे ने छोटे भाई पर लगाया आरोप

मृतका की पहचान करीब 63 वर्षीय कृष्णा देवी के तौर पर हुई है। मृतका के दूसरे पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को शिकायत में अपने भाई कर्मबीर को मां की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि धर्मपाल सीआरपीएफ में तैनात है। सूचना मिलने के बाद देर शाम घर लौटा है। ऐसे में शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

शव के पास नोट छोड़ मौके से हुआ फरार

पुलिस को दी शिकायत में सीआरपीएफ में तैनात मृतका के दूसरे बेटे धर्मपाल ने बताया कि मां से बात करने के लिए जब उसने शुक्रवार को अपने भाई कर्मबीर के पास फोन लगाया तो वह बंद आ रहा था। जिस कारण उसने परिवार में दादा लगने वाले जगबीर सिंह को फोन कर घर पर बात कराने का आग्रह किया। जगबीर जब घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी मां का शव कमरे के फर्श पर पड़ा है। धर्मपाल के अनुसार जब उसने घर पहुंच कर परिवार वालों से पूछताछ की तो पता चला कि उसके छोटे भाई कर्मबीर ने ही किसी तेजधार हथियार से मां को मौत के घाट उतारा है। कर्मबीर ने एक नोट लिख शव के पास भी छोड़ा था, जिसके बाद वह घर से फरार हो गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story