Jhajjar Crime: झज्जर में धान के खेत में पड़ा मिला भट्ठा मजदूर का शव, 4 दिन से था लापता

झज्जर में मिला मजदूर का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Labourer Dead Body Found in Jhajjar: झज्जर में धान के खेतों में एक प्रवासी मजदूर का शव बरामद हुआ है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालांकि व्यक्ति की मौत की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूरा मामला झज्जर के भदानी गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 43 वर्षीय युद्ध मांझी के तौर पर हुई है। युद्ध मांझी बिहार के नालंदा के घासपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस कहना है कि मृतक भदानी गांव में एक भट्ठे पर काम करता था। बीती देर शाम को मजदूर का शव धान के खेतों में पड़ा मिला था।
जब ग्रामीणों को इस बारे में पता लगा, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
खेत में मुंह के बल गिरा था मृतक
पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब 4 दिनों से युद्ध मांझी भट्ठे पर नहीं आ रहा था। पुलिस का कहना है कि जिस खेत से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, उसमें पानी भरा हुआ था और मृतक मुंह के बल गिरा हुआ था। पूरे मामले के बारे में भदानी गांव के रहने वाले सुनील ने सूचित किया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत का असली कारण का पता लग सकेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
